फरार आसाद कालिया ने मांगी 10 लाख की रंगदारी:अतीक के गुर्गे ने अधिवक्ता को दी धमकी-गुंडा टैक्स देना होगा नहीं तो उमेश पाल की तरह मारेंगे

KHABREN24 on April 6, 2023

माफिया अतीक अहमद के फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गुर्गे आसाद कालिया ने करेली थानाक्षेत्र में रहने वाले एक अधिवक्ता से 10 लाख की रंगदारी मांगी है। अपने प्लॉट पर निर्माण कार्य करा रहे अधिवक्ता के पास आसाद कालिया के गुर्गों ने पहुंचकर वाट्सएप कॉल से अधिवक्ता से बात कराई तो उसने धमकी दी कि या तो ये प्लॉट हमारे नाम कर दो नहीं तो मकान बनवाने के लिए 10 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी। अधिवक्ता के विरोध करने और अपना परिचय अधिवक्ता के रूप में देने पर आसाद कालिया ने कहा कि तुम्हारा हाल भी उमेश पाल जैस ही करेंगे। वह भी अधिवक्ता ही था। पीड़ित ने करेली थाने में तहरीर दी है।

आसाद कालिया अतीक अहमद का खास गुर्गा और फाइनेंसर है।

आसाद कालिया अतीक अहमद का खास गुर्गा और फाइनेंसर है।

आसाद के गुर्गों ने कहा- रामपुर की सभी जमीन हमारी है

खुल्दाबाद के हिम्मतगंज निवासी अधिवक्ता रईस अहमद ने करेली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने छोटे भाई मोहम्मद अहमद के साथ अपने साले के करेली स्थित प्लाट को देखने गया था। वहां निर्माण कार्य शुरू करना है। तभी वहां दामूपुर निवासी एक व्यक्ति अपने चार अज्ञात साथियों के साथ आकर प्लाट के बारे में पूछ-ताछ करने लगा। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि रामुपुर की सभी जमीन हमारी व आसाद कालिया की है। अगर यहां कोई जमीन पर काम करता है तो चकिया निवासी आसाद को दस लाख रुपये की रंगदारी देना होगा।

विरोध किया तो कनपटी पर सटा दी पिस्टल

विरोध करने पर कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर धमकी दी कि जैसे बंगाली को मार कर फेका गया है उसी तरह तुमको भी मारकर फेंक दिया जायेगा। उमेश पाल का क्या हर्ष हुआ तुम्हारे सामने है। इसके बाद उसने मोबाइल से व्हाटसएप काल कर आसाद कालिया से बात कराया। उधर से आसाद ने कहा कि 10 लाख रुपये नहीं दोगे तो जान से मार देंगे। उमेश पाल भी वकालत करता था, अंजाम तुम्हारे सामने है। पीड़ित अधिवक्ता का कहना है कि घटना की सूचना डायल 112 को तत्काल दिया गया। करेली थाना प्रभारी ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की काररवाई की जायेगी।

अतीक का सबसे करीबी फाइनेंसर है आसाद कालिया

आसाद कालिया अतीक अहमद का सबसे बड़ा और करीबी फाइनेंसर है। अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई के छोटे भाई जीशान के ऊपर 2021 में हुए जानलेवा हमले और रंगदारी मामले में भी आसाद कालिया वांछित है और फरार चल रहा है। उसपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। जीशान ने दैनिक भास्कर को बताया कि आसाद कालिया अवैध जमीनों का धंधा करता है। वह 60 फीट रोड पर एससी की जमीन पर अवैध तरीके से डुपलैक्श का निर्माण करा रहा है। कोई बोलने वाला नहीं है। एक डुपलेक्स दो करोड़ रुपये का है। अतीक का काला पैसा इसमें लगा है। अतीक ही इस प्रोजेक्ट को जेल में बैठकर चला रहा है। आसात कालिया मेरे केस में भी शामिल था। अभी वह फरार चल रहा है। वह पकड़ा जाता है तो अतीक अहमद को जल्दी सजा दिलाने में मदद मिलेगी। प्रशासन लगा है आसात कालिया को ढूंढने में।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x