वाराणसी में आज कोरोना के 6 नए मामले आए हैं। इनको मिलाकर अब वाराणसी में कुल एक्टिव केस की संख्या 49 हो गई है। जबकि, बीते 15 दिनों में शहर में कुल 72 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस समय वाराणसी में 49 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है।
वहीं, 23 मरीज रिकवर कर गए हैं। आज कोविड पॉजिटिव आए मरीजों की उम्र 18 साल से 50 साल के बीच है। आज BHU के सुश्रुत हॉस्टल, कॉटन मिल नाटीइमली, बेनियाबाग, चितईपुर, सुंदरपुर और छित्तूपुर से मरीज मिले हैं।
उधर, डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना देश भर में फिर से अपना प्रसार कर रहा है। वहीं, इसके लक्षण भी ओमिक्रॉन वाले ही हैं। इधर-बीच आए मरीजों में सबसे ज्यादा लूज मोशन, उल्टी, गले में दर्द, सिर भारी के लक्षण दिख रहे हैं।
वहीं, इसके बाद सिर दर्द, सर्दी, बुखार आदि भी देखे जा रहे हैं। इसका लक्षण हूबहू ओमिक्रॉन की तरह का है। बताया जा रहा है कि फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने की समस्या आ सकती है।