बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में छत्तीसगढ़ की तुलना पाकिस्तान से किए जाने को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। बेमेतरा में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के मामले को जोड़ते हुए बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान और जिहादगढ़ बताया है। जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच वार-पलटवार शुरू हो गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के द्वारा छत्तीसगढ़ को पाकिस्तान कहा जाना बेहद निंदनीय है। यह मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस ट्वीट से छत्तीसगढ़ की पौने तीन करोड़ जनता भी अपमानित महसूस करेगी। उन्होंने कहा कि विरोध में बीजेपी का इस स्तर तक गिर जाना दुर्भाग्यजनक है और इस पोस्ट के लिए बीजेपी को प्रदेश की जनता और छत्तीसगढ़ महतारी से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बीजेपी की इस पोस्ट को छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान बताया है।
ट्वीट में क्या पोस्ट किया गया?
बीजेपी छत्तीसगढ़ के ट्विटर ऑफिशियल अकाउंट में एक कार्टून शेयर किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ में बैठा एक आदमी ब्रिटेन के ग्रूमिंग गैंग को छत्तीसगढ़ बुला रहा है। इसी ट्वीट में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को मिनी पाकिस्तान बताया और बेमेतरा में हुई घटना से जोड़ते हुए जिहादगढ़ करार दे दिया।
बेमेतरा हिंसा मामले को लेकर बुलाये गये बंद का असर पूरे छत्तीसगढ़ में दिखा।
छत्तीसगढ़ में आज VHP का बंद
बेमेतरा में हुई हिंसा के विरोध में पूरे छत्तीसगढ़ में आज बंद का असर देखा गया। राजधानी रायपुर, बेमेतरा, कवर्धा, भिलाई, दुर्ग, कांकेर, कोंडागांव जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, कोरबा, अंबिकापुर, और जशपुर समेत छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में बंद का असर देखा गया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ ही बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी इस बंद का समर्थन करने के लिए आज उतरे थे। बेमेतरा हिंसा के मामले में उच्च स्तरीय जांच, दोषियों पर कार्यवाही और छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग प्रदर्शनकारी कर रहे थे।