वाराणसी में सोमवार को डाफी स्थित विश्वसुंदरी पुल से युवक और युवती ने एक साथ छलांग लगा दी। एक दूसरे के हाथ दुपट्टे से बांधकर लिपटते हुए दोनों गंगा में कूद गए और तेज धार में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक की बाइक पर रखे बैग से मिले मोबाइल और कुछ दस्तावेज के आधार पर उसकी शिनाख्त हुई। कुछ देर में युवती के परिजन भी पहुंच गए। गोताखोरों को बुलवाकर बनारस से चंदौली तक दोनों की तलाश कराई गई, हालांकि सोमवार रात तक दोनों का कुछ पता नहीं चला।
चंदौली जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के निवासी युवक का वाराणसी के रोहनिया निवासी युवती से प्रेम संबंध था। युवती की मौसी की शादी युवक का परिचय एक दूसरे से हुआ था। मौसी के घर आते-जाते दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई। युवक के परिजनों का कहना है कि इस बात की जानकारी जब युवती के घरवालों को हुई तो उन्होंने आपत्ति जताई। इस बात से नाराज होकर दोनों विश्वसुंदरी पुल पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों बताया कि कुछ देर दोनों आपस में विवाद करते रहे। फिर दोनों ने अपना एक-एक हाथ दुपट्टे से बांध लिया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले दोनों ने गंगा में छलांग लगा दी। रात में अंधेरा होने के कारण गोताखोरों को तलाश रोकनी पड़ी। वहीं बनारस के घाटों के अलावा चंदौली तक दोनों की तलाश की गई अब मंगलवार को उन्हें तलाशा जाएगा।