पकड़ा अपराधी तो एसपी ने दिया 1 लाख का पुरस्कार:अपराध गोष्ठी में एसपी संतोष मिश्र ने उपलब्धि पर दी शाबाशी, चुनाव को लेकर किया मंथन

KHABREN24 on April 11, 2023

मिर्जापुर में चुनावी तैयारी को लेकर पुुलिस लाइन में एसपी संतोष मिश्रा ने सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी की। नगर निकाय और विधानसभा उप चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए मंथन किया गया। जिसमें जिले के सभी थाने के प्रभारी जुटे। पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उनके निस्तारण का निर्देश दिया गया।

एसपी ने नगर निकाय चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव के परिप्रेक्ष्य में की गई कार्यवाही सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की। जिसमें अपराधियों की धर पकड़ और निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल के साथ महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, रोड़वेज व रेलवे स्टेशन सहित बाजरों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोंलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये।

क्षेत्र में होटल, ढ़ाबों, सार्वजनिक स्थलों, मॉल्स, पॉर्कों, झरनों सहित विभिन्न पर्यटक व धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पैदल गश्त व चेकिंग कराने के निर्देश दिये गये। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्षेत्र में महिलापुलिस कर्मियों की सादे और वर्दी में ड्यूटी लगाने एवं एण्टी रोमियों टीम को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिये गये ।

विगत वर्षों में जनपद में एसओजी एवं स्वाट टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए 1 लाख रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को नकद पुरस्कार प्रदान कर भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उत्साहवर्धन किया गया।

गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति, क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण, चुनाव सेल प्रभारी सहित अन्य शाखा प्रभारी उपस्थित रहे ।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x