माफिया अतीक अहमद के गुर्गे चश्मदीदों को दे रहे हैं धमकी, कहा-बयान से मुकर जाओ वरना मारे जाओगे
प्रयागराज:- बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के चश्मदीद परिवार को उमेश पाल की ही तरह जान से मारने की धमकी मिल रही है।
प्रयागराज:- बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल की हत्या के चश्मदीद परिवार को उमेश पाल की ही तरह जान से मारने की धमकी मिल रही है। चश्मदीद रुकसाना बेगम और उनके पति मोहम्मद सादिक जो राजू पाल केस के चश्मदीद हैं। दोनों सीबीआइ के सामने कंफर्मेशन भी दे चुके हैं। दोनों फिर से माफिया अतीक अहमद के गुर्गों की तरफ से जान से मारने और एजेंसियों को बदलने की धमकी दे रहे हैं। दोनों का कहना है कि 18 साल से धमकी मिल रही है।
4 साल पहले चश्मदीदों के घर पर दवाइयां डाली गईं। दोनों चश्मदीदों रुकसाना बेगम और मोहम्मद सादिक का कहना है कि उन्हें 1-1 गनमैन मिला है। उन्हें गलत मामले में फंसाया जाता है। सादिक ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हम योगी जी की सरकार पर पूरी भरोसा है कि उनकी सरकार अतीक और अतीक के गुर्गों को सबक सिखाएगी। सादिक का कहना है कि उमेश पाल की हत्या के बाद अतीक के गुर्गे उन पर नजर बनाए हुए हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा को और बढ़ाया जाए। असाद कालिया जो अतीक़ का गुर्गा है उसने हाल ही में दबाव बनाने के लिए ज़मीन पर कब्जा कर लिया था। इस मामले में चश्मदीदों ने 26 अक्टूबर 2019 को मुकदमा दायर किया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में 24 फरवरी को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की ताबड़ तोड़ गोलियां और बम विस्फोट कर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के दो शूटरों का एनकाउंटर में मार गिराया, लेकिन अतीक के बेटे के रूप में अन्य कई पंचों में अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। अतीक कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इसी कड़ी में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के असद के 3 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो उमेश पाल की हत्या के बाद भागे अतीक के बेटे असद की दिल्ली में छिपने में मदद की थी।
खबरें और भी हैं.. ताजा तरीन खबरों के लिए जुड़े रहे… Khabren24 से
अस्वीकरण: प्रकाशित सामग्री के लिए पोस्ट के लेखक को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया जाएगा। पोस्ट के लेखक द्वारा प्रकाशित किसी भी सामग्री के लिए एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा