अतीक को प्रयागराज लेकर रवाना हुई UP पुलिस:माफिया बोला- नीयत सही नहीं, मारना चाहते हैं; उमेश हत्याकांड में होगी पूछताछ

KHABREN24 on April 11, 2023

माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस मंगलवार दोपहर ढाई बजे प्रयागराज के लिए साबरमती से रवाना हो गई है। उसे 16 दिन में दूसरी बार सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। अतीक को उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए लाया जा रहा है। इसमें अतीक साजिश रचने का आरोपी है। जेल के बाहर अतीक ने मीडिया से कहा- मेरी तबीयत ठीक नहीं है। मुझे मारने के लिए ले जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, अतीक का जेल में मेडिकल हुआ। उसको मेडिकल में फिट पाया गया है। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का है। इससे पहले, 26 मार्च को पुलिस अतीक को लाई थी। तब उमेश पाल अपहरण केस में अतीक की कोर्ट में पेशी हुई थी। इसमें अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के बाद अतीक को वापस साबरमती जेल लाया गया था।

प्रयागराज की MP/MLA कोर्ट ने उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए एक सप्ताह पहले बी-वारंट जारी किया था। प्रयागराज पुलिस ने बी-वारंट साबरमती जेल में तामील कराया था। अब अतीक को कोर्ट में पेश करके पुलिस पूछताछ के लिए उसकी रिमांड मांगेगी। यह कोर्ट पर निर्भर करता है कि कितने दिन की रिमांड की अनुमति देती है।

30 से ज्यादा कॉन्स्टेबल, दो प्रिजन वैन
अतीक को सड़क मार्ग से लेकर आ रही पुलिस टीम के साथ दो प्रिजन वैन हैं। टीम में एक इंस्पेक्टर, 30 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा, सादा कपड़ों में कुछ पुलिस जवान हैं। ये सुरक्षा के चलते अतीक के काफिले के साथ चलेंगे। अतीक 2019 से अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है।

UP में नहीं बचेगा कोई अपराधी: डिप्टी सीएम
अतीक को प्रयागराज वापस लाने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- न्यायालय का जो भी आदेश है, हम उसका पालन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य में अपराधी बच नहीं पाएंगे। जितने भी मामले हैं उन पर हमारी पुलिस कड़ी पैरवी कर रही है। एक-एक अपराधी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाना हमारा लक्ष्य है।

घर के बाहर हुई थी उमेश पाल की हत्या
24 फरवरी को प्रयागराज में घर के बाहर उमेश पाल की गोली और बम मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद समेत पूरे कुनबे के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। अतीक के शूटर्स के साथ ही बेटे असद उमेश को गोली मारते हुए CCTV फुटेज में नजर आया था।

उमेश, बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मुख्य गवाह था। राजू पाल हत्याकांड में अतीक आरोपी है। पुलिस के मुताबिक, इसलिए अतीक ने परिवार के साथ मिलकर हत्याकांड की पूरी साजिश रची। हत्याकांड के बाद से असद फरार है। उस पर 5 लाख का इनाम है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x