करदाताओं को टैक्स जमा करने में आसानी हो, इसके लिए भिलाई निगम सुविधा दे रहा है। निगम ने सभी तरह का यूपीआई सिस्टम लगाया है। इसके अलावा लोग चेक के माध्यम से भी टैक्स जमा कर सकते हैं। चेक जमा करने वालों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि खाते में पैसा हो। चेक बाउंस होने की स्थिति में संबंधित पर एफआईआर की जा सकती है। ऐसे 56 मामले सामने आए हैं, जिनमें चेक दिया गया था। चेक जमा कर जब निगम ने उसे बैंक में जमा किया तो किसी के खाते में रुपए ही नहीं थे।
टैक्स जमा करने में परेशानी होने पर हेल्प लाइन नंबर या निगम के हेल्प डेस्क पर संपर्क किया जा सकता है। हेल्पलाइन नंबर 9153986192 और 9153986196 पर संपर्क करके खाता नंबर 50200078894152 पर आसानी से टैक्स जमा कर सकते हैं। इस बारे में अधिक जानकारी निगम कार्यालय से ली जा सकती है। बकाएदारों को 30 तक राहत दी गई है।