नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने वाराणसी-कानपुर से मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया है। वाराणसी से अनिल श्रीवास्तव तो कानपुर से आशनी अवस्थी को टिकट दिया है। वहीं, अपना दल कमेरावादी ने वाराणसी के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि नगर निकाय में पार्टी ने प्राथमिक तौर पर 20 वार्ड में दावेदारी की है। शेष पर गठबंधन के साथ चर्चा होगी। सपा के साथ गठबंधन नहीं तोड़ा गया है।
पहली सूची में वार्ड 6 मंडुवाडीह (सुरक्षित) से साजन कुमार सोनकर, वार्ड 14 गणेशपुर से प्रमोद कुमार सिंह, वार्ड 16 सरसौली से सच्चिदानंद ब्रह्मचारी, वार्ड 33 करौदी से संतोष पटेल, वार्ड 56 लालपुर मीरापुर बसही से इंजीनियर आकांक्षा सिंह पटेल, वार्ड 7 लोको छित्तूपुर से जितेंद्र मौर्य, वार्ड 10 शिवपुरवा से सुषमा पटेल, वार्ड 12 गोलाघाट रामनगर से नगीना देवी को टिकट दिया है।
जबकि वार्ड 15 राजघाट से संगीता दुबे, वार्ड 23 सीरगोवर्धनपुर से प्रीति यादव, वार्ड 28 सरायनंदन से संजय केशरी, वार्ड 29 तुलसीपुर से कलावती बिन्द, वार्ड 34 नदेसर से रामनाथ चौहान, वार्ड 36 चौकाघाट से सदानंद कुशवाहा, वार्ड 40 चेतगंज से संदीप गुप्ता, वार्ड 46 पिचाशमोचन से गणेश चौबे, वार्ड 45 जोल्हा उत्तरी से मुस्तकीम अंसारी, वार्ड 47 विरदोपुर से किरन देवी, वार्ड 48 सुजाबाद डोमरी से सविता पटेल, वार्ड 51 भेलपुर से सुलेखा शर्मा अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।