बिरनपुर मामले में 10 अप्रैल को आगजनी व तोड़फोड़ को लेकर पुलिस ने विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 436,34 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं 11 अप्रैल की सुबह दो ग्रामीणों की लाश मिलने पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। घटना के पांचवे दिन ग्राम बिरनपुर में हालात बदले नजर आए। यहां हुई शांति समिति की बैठक में दोनों समुदायों के प्रमुखों व ग्रामीणों ने घटना की निंदा की है।
पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों ने सुबह से ही गांव में दोनों पक्ष की बैठक बुलाकर शांति कायम रखने अपील की। बैठक के दौरान दोनों पक्ष की ओर से सहमति जिला प्रशासन को दी गई है। वहीं दूसरी ओर साजा थाना में गांव के कोटवार की शिकायत पर 10 अप्रैल को हुई घटना के मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए है। जिनमें विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 436,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
साथ ही 11 अप्रैल को दो लोगों की हत्या के मामले में पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। साजा ब्लॉक के ग्राम बिरनपुर में तीन हत्या के बाद पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव के मुख्य चौक में बरगद पेड़ की छांव में कलेक्टर पीएस एल्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के दाैरान अपर कलेक्टर अनिल वाजपेयी, दुर्ग संभाग आईजी आनंद छाबड़ा, बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलिसेला उपस्थित थे।
अफवाहों से रहें दूर, माहौल बिगाड़ने वालों की दें सूचना
बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलिसेला ने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के बारे में सोचें। उन्हें अच्छी शिक्षा दीजिए ताकि बच्चे अपना करियर बना सकें। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर समस्या के समाधान की दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही धारा 144 का पालन करने, किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आने कहा। साथ ही अफवाहों से बचने, फेक वीडियो, फेक फोटो या किसी भी तरह के भड़काऊ पोस्ट जिससे किसी भी धार्मिक आस्था या व्यक्ति की छवि खराब हो। ऐसे पोस्ट सोशल मीडिया पर न करने की समझाइश दी।
साजा-बिरनपुर मार्ग पर आम लोगों की आवाजाही पर रोक
साजा से बिरनपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बाहरी लोगों का प्रवेश अभी भी वर्जित है। अब इन जगहों पर सड़क की खुदाई कर टीन लगाकर स्थायी बैरिकेड बना दिए गए हैं। आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। लोगों के आने-जाने के लिए पिपरिया के पास से अलग से रूट बनाया गया है। जरूरी होने पर नाम, पता, मोबाइल नंबर, काम सहित अन्य जानकारी रजिस्टर में एंट्री करने के बाद ही आने जाने दिया जा रहा है। हर बैरिकेड में 20 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। चाैबीसों घंटे नजर रखी जा रही है। इनमें डीएसपी रेंक के अधिकारी लीड कर रहे हैं।
पुलिस फायरिंग को लेकर फर्जी वीडियो वायरल
बिरनपुर में पुलिस के द्वारा फायरिंग करने की अफवाह सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। जबकि बिरनपुर में इस तरह के हालात ही नहीं बने हैं। बिरनपुर में हुई घटना के बाद से सोशल मीडिया पर कई तरह की झूठी अफवाह वायरल हो रही है। सोशल मीडिया में 2 की बजाए 6 लोगों की हत्या होने की खबर भी वायरल हो रही है।
आपत्तिजनक वीडियो वायरल, युवक पर केस
बुधवार को इंस्टाग्राम में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने और बिरनपुर कांड को बढ़ावा देने को लेकर टिप्पणी कर एक युवक ने वीडियो वायरल कर दिया। मामले में पुलिस ने टिवेन्द्र साहू के खिलाफ बेमेतरा थाने में समाज में अशांति फैलाने को लेकर धारा 153 ए 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप पर नजर बनाए हुई है। बेमेतरा एसपी आई कल्याण एलिसेला ने कहा कि जिले में 144 धारा लागू है। उन्होंने लोगों से झूठी अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट नहीं करने कहा है। आपत्तिजनक पोस्ट करने पर डिलीट भी कराया जा रहा है।
ग्रामीणों को किया राशन का वितरण, इलाज भी
गांव में राशन, बिजली, पानी सहित सभी जरूरी व्यवस्था के संबंध में मदद करने का दावा किया गया। साथ ही गांव में स्वास्थ्य की टीम तैनात की गई है, जो इलाज के साथ दवाइयां उपलब्ध भी कराएगी। बुधवार को ग्रामीणों को राशन का वितरण भी किया गया। कलेक्टर पीएस एल्मा ने समाज प्रमुखों से कहा कि बिरनपुर की घटना में शांति भंग करने में जो भी व्यक्ति शामिल है, उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कुछ घटनाओं के कारण मतभेद हुए हैं। आपस में बैठकर मतभेद सुलझा लेंगे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।
फोन पर चर्चा: मुख्यमंत्री ने न्याय दिलाने की बात कही
सीएम भूपेश बघेल ने बुधवार को मृतक भुनेश्वर साहू के परिवार से फोन पर चर्चा की और परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दुख के इस क्षण में आपके साथ हैं। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। मृतक भुनेश्वर के पिता ईश्वर साहू ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर सीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने बिरनपुर की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की है। इस मौके पर प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल साहू के अलावा समाज के पदाधिकारी मौजूद थे।