होड़ मची:दीपक नगर में 10, खुर्सीपार स्कूल में 8 गुना आवेदन आए, सीटें 50 ही; स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जारी

KHABREN24 on April 15, 2023

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में एडमिशन लेने के लिए कतार लगनी शुरू हो गई है। इस वर्ष से नए खुल रहे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश के लिए इस साल भी मारामारी की स्थिति है। ऐसे अभिभावकों की भी बड़ी संख्या है, जो अपने बच्चों का नाम निजी स्कूल से कटवाकर स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए फार्म जमा कर रहे हैं। आवेदन करने का सिलसिला 10 अप्रैल से शुरू हो गया है। सबसे अधिक दीपक नगर दुर्ग में कक्षा पहली की 50 सीटों के लिए सबसे अधिक 517 आवेदन आए हैं।

इसी तरह बालाजीनगर खुर्सीपार स्कूल में 50 सीटों के लिए 463 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अभी तक पुराने 13 स्कूलों के लिए चार दिन में कक्षा पहली के लिए कुल 2527 आवेदन आए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद स्कूलों को बहुत कम समय में बड़ी कामयाबी मिली है। महंगी फीस, किताबों और यूनिफॉर्म से परेशान मध्यम और निम्न वर्ग के लोग अब निजी स्कूलों की जगह अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश दिलाने में रुचि ले रहे हैं।

कक्षा पहली में प्रवेश, बाकी खाली रहने पर ही एडमिशन
स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूलों में सिर्फ क्लास-1 में एडमिशन होंगे। वहीं, नए अंग्रेजी माध्यमों में सभी कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा। बाकी कक्षाओं में सीट खाली होने पर ही एडमिशन होंगे। आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश को लेकर मारामारी की स्थिति है। अब समर्थ लोग भी अपने बच्चों को इन स्कूलों में प्रवेश दिलाना चाह रहे हैं। इस बार अभिभावकों को लग रहा था कि उनके बच्चों को नए खुलने वाले आत्मानंद स्कूलों में प्रवेश मिल जाएगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं दिख रहा है।

10 अप्रैल से शुरू हुई है प्रक्रिया, 5 मई तक अवसर
स्कूलों में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से आवेदन लिए जा रहे हैं। 5 मई तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभी तक बोरी स्कूल में 57, बीएमवाई चरोदा में 51, कुम्हारी स्कूल में 182, तमेरपारा धमधा में 27, रिसाली स्कूल में 271, खम्हरिया स्कूल में 247, नगपुरा स्कूल में 219, सेक्टर-6 स्कूल में 181, पाटन स्कूल में 111, जामगांव आर स्कूल में 81 और भिलाई-3 स्कूल में 120 आवेदन आए हैं। बोरी स्कूल में 40 सीट, सेक्टर-6 में 80 और भिलाई-3 में 100 सीटें हैं। अन्य स्कूलों में सीटों की संख्या 50-50 है।

सर्वर की परेशानी बरकरार, ऑफलाइन आवेदन लेने से राहत

जिले में 28 आत्मानंद स्कूल खोले गए हैं, इसमें से 4 अंग्रेजी मीडियम हैं। अन्य स्कूलों में दोनों माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। यहां कुछ जगहों पर भी सर्वर ठप रहने की भी शिकायतें आई हैं। इससे अभिभावक परेशान रहे, लेकिन ऑफलाइन आवेदन जमा करने की छूट से राहत की स्थिति रही। इसे देखते हुए स्वामी आत्मानंद सभी स्कूलों में हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि छात्र व पालकों को स्कूल में प्रवेश से लेकर अन्य जानकारियां दी जाएगी। इसके लिए स्टाफ की नियुक्ति की गई है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x