अतीक ने जेल से किया था ISI एजेंट को फोन:ATS की पूछताछ में पाकिस्तानी कनेक्शन कबूला, उमेश की हत्या की साजिश स्वीकारी

KHABREN24 on April 15, 2023

अतीक अहमद और अशरफ से यूपी ATS और प्रयागराज पुलिस ने 23 घंटे पूछताछ की। दोनों से करीब 200 सवाल पूछे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान अतीक ने कबूला है कि वह पाकिस्तान से हथियार की सप्लाई लेता रहा है। अहमदाबाद जेल से उसने ISI एजेंट को फोन किया था। यही नहीं, अतीक ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश का भी जुर्म कबूल किया है। अशरफ ने पुलिस को बताया कि किसी चैनल से हथियार पंजाब के एक फॉर्म हाउस तक पहुंच जाते थे।

पूछताछ में अतीक गिड़गिड़ाता रहा। परिवार के लिए रहम की भीख मांगता रहा। बेटे के जनाजे में शामिल होने की मिन्नतें करता रहा। इसी दौरान अतीक की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद अतीक और अशरफ को एक ही हथकड़ी में प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल लाया गया।

कॉल्विन हॉस्पिटल पहुंचने पर अतीक को सहारा देकर उसके भाई अशरफ ने पुलिस वैन से उतारा।

असद के एनकाउंटर पर अशरफ बोला- अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले ली
अतीक और अशरफ को लेकर धूमनगंज पुलिस रात 9 बजे कौशांबी के लिए रवाना हुई थी। पुरामुफ्ती थाने के पास पुलिस का काफिला महंगांव में पहुंचा। यहां सर्च अभियान चलाने के बाद कुछ नहीं मिला। अधिकारी अतीक और अशरफ से पूछताछ कर ही रहे थे कि अतीक ने सीने में दर्द और घबराहट होने की बात कही।

इसके बाद पुलिस एक ही हथकड़ी में अतीक और अशरफ को लेकर कॉल्विन हॉस्पिटल पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने उसका 15 मिनट तक चेक-अप किया। हॉस्पिटल से दोनों बाहर आए, अतीक मीडिया के सवालों पर खामोश रहा, लेकिन अशरफ ने भतीजे असद के एनकाउंटर पर पहला बयान दिया। असद के मारे जाने पर अशरफ बोला- ‘अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले ली।’

प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर मीडिया ने अतीक से सवाल किए, लेकिन वह खामोश ही रहा।

बोरे पर बितानी पड़ी रात, 3 घंटे सोने दिया
अतीक और उसके भाई अशरफ को बोरे पर रात बितानी पड़ी। केवल 3 घंटे ही दोनों को सोने दिया गया। लगातार पूछताछ होती रही। ATS ने अलग से हथियारों और पाकिस्तान कनेक्शन को लेकर 4 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान कई सवालों पर अतीक और अशरफ चुप्पी साधे रहे।

ISI की मदद से ड्रोन गिराता था बॉर्डर पर हथियार
माफिया अतीक अहमद ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसके पास कभी हथियार की कमी नहीं रही। ISI के एजेंट ड्रोन से उसके हथियार पाकिस्तान से भारत सीमा में गिराते थे। अशरफ उन हथियारों की डिलीवरी करा लेता था और बदले में पैसे दे देता था। अतीक ने कहा कि वह पंजाब में उस जगह को दिखा सकता है, जहां से वो हथियार जमा कराता था। अतीक के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम के पास जो हथियार मिले हैं, वो रेयर हैं। उनके भी पाकिस्तान से मंगाए जाने की आशंका है।

अतीक ने खाई मेस की दाल-रोटी, अशरफ ने चाय पीकर रोजा खाेला
माफिया अतीक अहमद ने धूमनगंज थाने के मेस की दाल रोटी खाकर रोजा तोड़ा। वहीं अशरफ ने चाय पीकर अपना रोजा तोड़ा। बेटे की मौत से दुखी अतीक अहमद ने खाना खाने से ही मना कर दिया था। भाई अशरफ ने अतीक की खराब सेहत और दवाएं खाने का हवाला दिया। इसके बाद अतीक ने दाल रोटी खाकर दवाएं खाईं ।

अतीक और अशरफ को पुलिस कौशांबी के महंगांव लेकर गई। यहां फॉर्म हाउस में सर्च अभियान चलाया गया, पर कुछ मिला नहीं।

ATS ने अतीक से किए ये 10 सवाल

  1. ISI और लश्कर से संपर्क कैसे हुआ?
  2. क्या कभी तुम या तुम्हारे परिवार का कोई सदस्य पाकिस्तान गया है?
  3. पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब सीमा में कौन-सी जगह हथियार गिराए जाते थे?
  4. पाकिस्तान से कितने तरह के और कौन-कौन हथियार मंगाते थे?
  5. क्या हथियारों की खरीद-फरोख्त के बाद उन्हें बेचते भी थे?
  6. पिछली बार हथियार कब और कितने मंगाए थे?
  7. क्या कोल्ट और बुलडॉग रिवाल्वर पाकिस्तान से मंगाए थे?
  8. पंजाब में वह कौन है, जिससे हथियार अपने पास मंगाते थे?
  9. क्या जम्मू-कश्मीर के दहशतगर्दों से भी तुम्हारा संपर्क रहा है?
  10. क्या कश्मीर में भी हथियार सप्लाई करते थे?

अतीक-अशरफ से जांच अधिकारी ने किए ये सवाल

  1. क्या है पाक कनेक्शन?
  2. अशरफ हथियारों का इंतजाम कैसे और कहां से करता है, अतीक को पता है?
  3. उमेश पाल हत्या की साजिश कैसे और कहां रची?
  4. क्या साबरमती जेल से हत्याकांड को अमलीजामा पहनाने की साजिश रची गई?
  5. शूटर्स को पैसे कहां से और किसने दिया?
  6. क्या असद को हत्या के लिए तुम ही दोनों ने उकसाया था?
  7. उमेश पाल की हत्या के बाद इकलाख से फोन पर क्यों बात की?
  8. इकलाख के भतीजे अतीकुर्रहमान ने पेटीएम से 50 हजार रुपए गुजरात में किसे ट्रांसफर किए?
  9. असद इतनी बड़ी वारदात बिना उससे पूछे कैसे अंजाम दे सकता है?
  10. गुलाम, गुड्डू मुस्लिम जैसे गुर्गे कैसे वारदात में शामिल हुए?
  11. असद 11 फरवरी को बरेली जेल में गुलाम को लेकर क्यों गया था?
  12. बिना ID के एकसाथ आठ लोगों से अशरफ की मुलाकात का क्या मकसद था?
  13. सदाकत के मोबाइल फोन पर मिले वॉट्सऐप चैट का क्या राज है?
  14. शाइस्ता साजिश में शामिल नहीं तो पुलिस से क्यों भाग रही?
  15. फुटेज वायरल होने के बाद भी गुड्डू मुस्लिम को उसकी बहन आयशा नूरी ने क्यों पनाह दी?
  16. उमेश पाल की हत्या के बाद जेल से शाइस्ता परवीन को फोन कर क्यों बात की थी?
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x