दिल्ली राजधानी दिल्ली में भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा नेता उस दौरान अपने कार्यालय में बैठे थे। वारदात को बिंदापुर थाना क्षेत्र में दिया गया है। सुरेंद्र भाजपा किसान मोर्चा नजफगढ़ जिला के प्रभारी थे। डीसीपी (द्वारका) ने बताया कि थाना बिंदापुर इलाके से फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें एक सुरेंद्र(60) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वो भाजपा के पूर्व पार्षद प्रत्याशी थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उनकी क्यों हत्या की गई, इस मामले में जांच चल रही है।
बताया जा रहा है कि सुरेंद्र मटियाला दोपहर 3 बजे के आसपास अपने दफ्तर पहुंचे थे। शाम के वक्त वह ऑफिस में ही बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइकसवार दो बदमाश वहां पहुंचे और ऑफिस में ताबड़तोड़ फायिंग शुरू कर दी। सुरेंद्र कुछ समझ पाते इससे पहले उनपर गोलियों की बौछार कर दी गई। घटना के तुरंत बाद दोनों आरोपी वहा से बाइक पर चढ़कर फरार हो गए।
वारदात के बाद इलाके में दहशत का मौहाल बना हुआ है। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। हालांकि, बदमाश अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा। पुलिस की मानें तो आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है, लेकिन किसी तरह की इनपुट हाथ नहीं लगी है। आसपास के लोग भी घटना से स्तब्ध हैं।