प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम चुनाव में महापौर के प्रत्याशी को लेकर चल रही अटकलों पर रविवार शाम विराम लग गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने के मेयर सीट के लिए कद्दावर नेता अशोक तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया है। अशोक तिवारी भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री के रूम में संगठन का काम देख रहे हैं। इसके अलावा कई अवसरों पर उन्हें काशीक्षेत्र के जनपदों का प्रभारी भी बनाया गया है। उसकी सक्रियता के चलते भाजपा संगठन ने दांव लगाया।
वाराणसी में प्रथम चरण का चुनाव और उसके लिए नामांकन जारी है, चार मई को मतदान होगा। इस बीच सभी की निगाहें भाजपा के मेयर प्रत्याशी पर टिकी थीं और रविवार रात इसकी घोषणा हो गई। पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन से 20 घंटे पहले रविवार शाम भाजपा ने वाराणसी मेयर प्रत्याशी का नाम जारी किया। अशोक तिवारी के मैदान में आने के बाद वाराणसी में कड़ा मुकाबला होगा। तीनों प्रमुख दलों ने इस बार सवर्ण वर्ग के ही प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं और सभी राजनैतिक रूप से ताकतवर माने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सचिव डॉक्टर ओमप्रकाश सिंह सिंह को टिकट दिया है और कांग्रेस ने अनील श्रीवास्तव को प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा ने मेयर के लिए अभी किसी नाम की घोषणा नहीं की। वहीं अपनादल कमेरावादी ने हरीश मिश्रा को उतारा है।