अमरावती से रायपुर जा रही बस ने लकड़ी से भरी ट्रेक्टर को ठोका 6 यात्री घायल 2 लोगों की मौत हुई है हैं।उज्जैन महाकाल दर्शन से लोट रहे प्रदेश कार्य समिति सदस्य राहुल परिहार और उनके साथियों अमन मिश्रा ,हिमांशु साहू मिहिप, कैलाश सिंह ने यात्रियों को निकलने में मदद की।
आप बीती-हम उज्जैन से वापस हो रहे थे राजनंद के क़रीब 19 km पहले कोहका गाँव के पास देखा एक बस खड़ी है काफ़ी लोग चिल्ला रहे थे अंदर फसे हुए है।मैंने आपने साथियों के साथ बस के अंदर जाकर सबको बाहर निकाला ड्राइवर कंडक्टर की हालत निकलने लायक़ नहीं थी बाक़ी सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया साथ ही एम्बुलेंस और पुलिस को फ़ोन करके बुलाया।
राजनांदगांव में हुए सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत और 5 लोग घायल हुए हैं। यहां एक तेज रफ्तार बस ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण मौके पर ही कंडक्टर और ड्राइवर की मौत हो गई है। यह बस महाराष्ट्र से रायपुर आ रही थी। हादसा तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र में हुआ है।
हादसे में बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
सोमवार सुबह बस महाराष्ट के अमरावती से रायपुर आ रही थी। बस अभी NH-53 पर तुमड़ीबोड़ क्षेत्र के ग्राम कोहका के पास पहुंची थी। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर पलट गया था। उसमें सवार 4 लोग घायल हुए हैं। जबकि बस में सवार भी एक शख्स घायल हुआ है।
हादसे के बाद बस में सवार यात्री उतर कर नीचे आ गए। आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों और मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दीे गई है।
राजस्थान का रहने वाला था ड्राइवर
बताया जा रहा है कि इस हादसे में राजस्थान के रहने वाले ड्राइवर प्रेम सिंह और बीजापुर निवासी कंडक्टर तेजराम की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों के पोस्टमार्टम किए जा रहे हैं।
ये खबरें भी पढ़ सकते हैं..
पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 20 घायल:मां नर्मदा के दर्शन कर लौट रहे थे एक ही परिवार के लोग, 3 की हालत गंभीर
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 3 दिन पहले भी हादसा हुआ था।
3 दिन पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही(GPM) जिले में हुए सड़क हादसे में 20 लोग घायल हुए थे। इनमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई थी। सभी छत्तीसगढ़ से लगे मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक में मां नर्मदा के दर्शन करने गए थे। यहां से लौटने के दौरान यह हादसा हो गया था।अनूपपुर जिले के जतहरी के भेलवा गांव के लोग गुरुवार को अमरकंटक दर्शन के लिए गए थे। शाम के वक्त सभी वापस लौट रहे थे। उसी दौरान गौरेला थाना क्षेत्र के चुक्तिपानी गांव के पास यह हादसा हो गया है। तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई।