प्रयागराज में सोमवार को नामांकन के लिए आखिरी मौका था। यही कारण था कि नामांकन करने वालों की संख्या सबसे ज्यादा रही, आखिरी दिन सबसे ज्यादा 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कलेक्ट्रेट में अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में प्रत्याशी यहां पहुंचे थे। सभी काउंटरों पर भीड़ लगी रही। भाजपा प्रत्याशी के साथ सबसे ज्यादा समर्थक यहां पहुंचे थे।
यहां महापौर के लिए कुल 22 लोगों ने नामांकन किया है। इसमें भाजपा, सपा, कांग्रेस, आप समेत निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया गया। आज मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद 20 अप्रैल हो नाम वापसी की प्रक्रिया हाेगी जिसमें प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकता है। इसके बाद मतदान की तैयारी होगी, यहां नगर निकाय चुनाव 4 मई को होना है।
जानिए, किस पार्टी से किसने किया नामांकन
भाजपा प्रत्याशी के रूप में गणेश केसरवानी ने महापौर पद के लिए नामांकन पत्र जमा किया है। उनके नामांकन में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल हुए थे। इसी तरह कांग्रेस से प्रभाशंकर मिश्रा एडवोकेट, बसपा से सईद अहमद ने नामांकन किया है। इसके पहले सपा से अजय कुमार श्रीवास्तव व आप से मो. कादिर ने नामांकन किया है।
डॉ. नीरज, अजीत कुमार पटेल, शैलेंद्र कुमार, अभिलाषा गुप्ता पत्नी संतोष केसरवानी, आशीष कुमार श्रीवास्तव, मो. नसीम हाशमी, प्रदीप कुमार, बाल मुकुंद, कृष्ण कुमार साहू, गणेश जी त्रिपाठी, गुड्डू गुप्ता, नंदू, नरेश मौर्य, मनोज कुमार उपाध्याय, रमेश कुमार , राजेश कुमार ने महापौर के लिए नामांकन किया है।
नाामांकन करके प्रत्याशी साथ में उनके समर्थक।
शाम को जारी की जाएगी प्रत्याशियों की सूची
निकाय चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चली। आज मंगलवार को सभी प्रत्याशियों की नामांकन पत्रों की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री के मुताबिक, जो भी प्रत्याशी नामांकन वापस लेना चाहते हैं, उनके लिए 20 अप्रैल का दिन निर्धारित किया गया है।