साबरमती जेल से भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अतीक चला रहा था अपना सिंडिकेट, मोहम्मद मुस्लिम नाम के बिल्डर को धमकी दी थी और 5 करोड़ रूपए मांगे थे।
मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक के बेटे असद को 80 लाख रूपए दिए थे, जिसका इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकांड में किया गया था।
अतीक ने धमकी भरा मैसेज लिखा था: मेरा कोई लड़का ना डॉक्टर बनेगा और न वकील बनेगा और सिर्फ हिसाब होना है, इंशाअल्लाह बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा।