वाराणसी में नगर निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी पर पूर्व मेयर प्रत्याशी सुधा चौरसिया ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें टिकट देने के लिए पार्टी की तरफ से 3 लाख रूपए की डिमांड की गई थी। मंगलवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएसपी पर पैसे लेकर टिकट दिए जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
सुधा चौरसिया ने बताया कि वह 15 वर्षों से बहुजन समाज पार्टी से जुड़ी हुई हैं। पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लेती रही हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर उन्होंने मेयर पद का चुनाव लड़ा। इसके बाद उत्तरी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के टिकट की डिमांड की तो उनसे 14 से 15 लाख डिमांड की गई।
जब एमएलए पद के लिए पैसे की डिमांड को पूरा नहीं किया गया तो उन्हें टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा इस साल मेयर पद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरना चाहती थीं, लेकिन ने पार्टी एक बार पुन: उनसे पैसे की डिमांड की। सुधा चौरसिया ने बताया कि वह नामांकन के एक दिन पहले पैसा देने के लिए तैयार हो गई थीं, लेकिन पार्टी ने किसी और व्यक्ति को टिकट दे दिया। इससे आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।