छावनी चौक की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए चौक में ट्रैफिक जवान की तैनाती की जाएगी। साथ ही पुलिस प्रशासन ने औद्योगिक क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उद्योग परिसर में सीसीटीवी लगाने जाने की जरुरत पर जोर दिया।
यह बातें सीएसपी छावनी आशीष बंछोर ने एमएसएमई जिला उद्योग संघ द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उनका ध्यान आकृष्ट कराए जाने पर कहीं। कार्यक्रम में सीएसपी आशीष बंछोर का सम्मान किया गया। चर्चा के दौरान संघ के पदाधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र की कुछ समस्याओं की ओर पुलिस अधिकारियों का ध्यान दिलाया। पदाधिकारियों ने बताया कि काफी लंबे समय तक औद्योगिक क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहने के बाद पिछले दो-तीन महीने से चोरी की छुटपुट घटनाएं फिर से शुरू हो गई हैं।
अध्यक्ष केके झा ने कहा कि इसे रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठाना चाहिए। रात में पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। अरविंदर सिंह खुराना ने शाम को छावनी चौक पर बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था की ओर पुलिस प्रशासन का ध्यान दिलाया। मांग की कि शाम को यहां एक ट्रैफिक जवान की तैनाती की जाए।
ताकि यातायात सुगम हो और किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो। सीएसपी बंछोर ने कहा कि सभी उद्योग मालिक अपने यहां के गार्ड को किसी भी आपातकालीन स्थिति में \”112 नंबर\” डायल करने का प्रशिक्षण दे। कार्यक्रम में अंकित मेहता, व्यास शुक्ला, विजय अग्रवाल, मयूर कुकरेजा, पुरुषोत्तम अग्रवाल आदि उपस्थित थे।