माफिया अतीक अहमद की कब्र पर कांग्रेसी नेता व पार्षद प्रत्याशी राजकुमार रज्जू ने तिरंगा चढ़ाया। अतीक भाई अमर रहे के नारे लगाए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी एक्शन मूड में आ गई और तत्काल लेटर जारी कर पार्टी से बाहर निकाल दिया है। साथ ही पार्षद की उम्मीदवारी भी वापस ले ली गई।
दरअसल, उसे चार दिन पहले ही कांग्रेस की ओर से वार्ड नंबर 44 से पार्षद प्रत्याशी घोषित किया गया था। लेकिन आज बुधवार को वह कसारी मसारी स्थित उसी कब्रिस्तान में जा पहुंचा, जहां पर 16 अप्रैल को अतीक और उसके भाई अशरफ को दफनाया गया था। कांग्रेसी नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोई उसे मानसिक रोगी बता रहा है तो कोई वोट की राजनीति बताकर चुटकी ले रहा है।
वीडियो में क्या है, सबसे पहले इसे पढ़िए…
अतीक के कब्र के पास खड़े होकर वह तेजी तेजी चिल्ला रहा है, कोई सामने से उसका वीडियो भी बना रहा है। वह कहता है… अतीक अहमद तुम अमर रहो, हम तुम्हें भारत रत्न दिलाएंगे, तुम्हें सम्मान दिलाऊंगा, शहीद का दर्जा दिलाऊंगा। वीडियो में दिख रहा है कि वह कभी कब्र के पास बैठ जाता है तो कभी उठकर सेल्यूट करता है। अतीक के कब्र से वह अशरफ की कब्र पर पहुंचता है और अशरफ तुम अमर रहो का नारा लगाता है। तिरंगा एक बार अतीक की कब्र पर रखता है और एक बार अशरफ की क्रब पर।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से लेटर जारी कर उसे पार्टी से बाहर निकाल दिया गया है।
योगी जी, मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें
वह कहता है कि हम कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी की हैसियत से मांग करते हैं कि अतीक अहमद को भारत रत्न का दर्जा दिया जाए। उसने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अतीक अहमद की हत्या का आरोप लगााया। कहा कि योगी जी तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें। वह कांग्रेस की एक बैठक में मीडिया के सामने भी यही बयान दिया। वीडियो में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन समेत अन्य कांग्रेसी उसे इस तरह का अनर्गल बयानबाजी करने से रोकते हैं लेकिन वह पूरे रौ मे बोलता रहता है।
शहर काग्रेस पार्टी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र, अंशुमन।
शहर अध्यक्ष बोले- यह उसका व्यक्तिगत बयान है
शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र की ओर से प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने आजाद स्कवायर वार्ड नंबर 43 से राजकुमार रज्जू को पार्षद प्रत्याशी बनाया था लेकिन उसने अतीक अहमद को लेकर बेवजह का बयानबाजी करता रहा। ऐसे में पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया है। इस तरह का बयान पार्टी का बयान न समझा जाए, वह उसका व्यक्तिगत बयान है।