शहर में दो बड़े धार्मिक आयोजन होने वाला हैं। इन आयोजनों में हजारों की संख्या में लोग आएंगे। जिन्हें पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी नगर निगम भिलाई की है। इसलिए नगर निगम भिलाई ने शट डाउन का समय आगे बढ़ा दिया है। अब अगले माह ही निगम शटडाउन लेगा और बचे हुए काम और मेंटेनेंस को पूरा करेगा। 20 से अधिक टेंडर लगाए जाएंगे। इसके लिए टैंकर की व्यवस्था की जा रही है। रोज पानी देना होगा। पानी सप्लाई में कमी नहीं कर सकते।
इस कारण शट डाउन का प्लान बदल दिए है। अब ये सब धार्मिक आयोजन जब खत्म हो जाएगा। तब अगले माह में निगम शट डाउन लेगा और बचे हुए काम को पूरा करेगा। इन टेक वेल के ट्रांसफार्मर को नए बिजली पोल में फिट करना है। इसके लिए पिछली बार जो शटडाउन लिए थे। उस समय नया बिजली पोल लगाया गया था। लेकिन ट्रांसफार्मर को फिट करने का काम बचा हुआ है। साथ ही फिल्टर प्लांट का मेंटेनेंस भी किया जाना है। यह सब काम शट डाउन लेने के बाद ही हो पाएगा।