यदि आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। आईआरसीटीसी की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत यात्रा कर सकते हैं। भारत सरकार की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” एवं “देखो अपना देश” योजना के तहत आईआरसीटीसी ने मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर व कन्याकुमारी जाने के लिए गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें प्रति व्यक्ति लगभग 21 हजार रुपए देना होगा। 30 अप्रैल से 10 मई तक यह ट्रेन यात्रियों को अलग अलग निर्धारित स्थलों पर लेकर पहुंचेगी। इसमें 10 रात एवं 11 दिन शामिल है।
जानिए, कहां से मिलेगी यह ट्रेन
गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर जंक्शन, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार जंक्शन, रायबरेली जंक्शन, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई से यह ट्रेन पकड़ी जा सकती है। इस पैकेज में ट्रेन यात्रा, तीन समय के भोजन के साथ साथ ठहरने का शुल्क भी शामिल है।
EMI के जरिए कर सकते हैं भुगतान
इसमे LTC एवं EMI की सुविघा भी उपलब्ध है। ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध 14 सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है, जिसमें से बैंक ऑफ बड़ौदा 24 माह की समय अवधि के लिए, एसबीआई बैंक के द्वारा 12 माह की अवधि एवं एचडीएफसी बैंक द्वारा 18 माह की अवधि के लिए निम्न दरों पर ईएमआई के द्वारा उपलब्ध करा रहे हैं।