प्रयागराज के मुंडेरा मंडी के पास रोड साइड खड़ी बस में भीषण आग लग गई। आग डीजल टंकी फटने से और भड़क गई। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया।
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
चीफ फायर ऑफिसर (CFO) आरके पांडेय ने बताया कि फायर स्टेशन सिविल लाइन के कंट्रोल रूम पर अदम्य द्विवेदी द्वारा सूचना मिली कि पानी टंकी ट्रांसपोर्ट नगर धूमनगंज के पास खड़ी बस में आग लगी है । सूचना पर अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी के नेतृत्व में तत्काल फायर स्टेशन सिविल लाइन से अग्निशमन यूनिट घटनास्थल के लिए भेज दी गई। मौके पर पर पहुंचकर लगी बस में आग को मोटर फायर इंजन से पंपिंग करके बुझाया गया। निरीक्षण में पता चला कि यूपी 70 ईटी 9732 50 सीटर बस टूरिस्ट बस है। जयंतीपुरम सुलेमसराय के रहने वाले रितिक त्रिवेदी की बस में आग लगी थी। आग पर समय से काबू पा लिया गया है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।