भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिली है। इसमें उनसे 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रुपए नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।
देवेंद्र तिवारी लखनऊ के आलमबाग में रहते हैं। धमकी मिलने के बाद से उन्होंने DGP से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि गुरुवार रात उनकी गाड़ी पर किसी व्यक्ति ने धमकी भरा लेटर चस्पा किया था। जिसमें गुड्डू मुस्लिम के नाम से 20 लाख रुपए की मांग की गई है। यह रकम प्रयागराज लेकर पहुंचने को कहा गया है। रुपए नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।
SIT कर रही अतीक- अशरफ हत्याकांड की जांच
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की SIT जांच कर रही है। गुरुवार को कॉल्विन हॉस्पिटल में हत्या का सीन रिक्रिएट किया गया था।
उधर, दूसरे दिन की पूछताछ के दौरान तीनों शूटर्स बार-बार नाम और पैसा कमाने की बाद दोहराते रहे। शुक्रवार को पूछताछ का तीसरा दिन है। बताया जा रहा है कि आज तीनों शूटर्स को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी।
ये वो धमकी भरा लेटर है, जिसमें देवेंद्र तिवारी से 20 लाख रुपए की मांग की गई है।
8 घंटे की पूछताछ में दी कई जानकारी
आरोपियों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। गुरुवार को पूछताछ के दौरान लवलेश तिवारी ने खुद को कट्टर हिंदूवादी और परशुराम का वंशज बताया। शूटर सनी सिंह ने कहा कि उसका कोई आका नहीं है। वह खुद एक डॉन है।
वहीं, अरुण मौर्य ने कबूल किया कि पानीपत के एक दोस्त ने उसे असलहा दिया था। पुलिस ने अरुण से पूछा कि जीगाना जैसी खतरनाक और कीमती पिस्टल किस दोस्त ने दी? इसके जवाब में अरुण ने कहा, ”मैं नहीं जानता था कि यह इतनी कीमती पिस्टल है। मैं तो इसे अच्छा असलहा भर समझ रहा था, जिससे कोई बचेगा नहीं।”
15 अप्रैल की रात माफिया और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
रेलवे स्टेशन के पास होटल में ठहरे थे हमलावर
पूछताछ में पता चला कि तीनों हत्या के 3 दिन पहले यानी 12 अप्रैल को ही प्रयागराज आ गए थे। वह प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में रुके थे। SIT की पूछताछ में लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य का सुंदर भाटी गैंग से कनेक्शन भी सामने आया है।