Bihar: ‘अतीक अहमद अमर रहे, योगी-मोदी मुर्दाबाद’, पटना के जामा मस्जिद के पास लगे नारे

KHABREN24 on April 21, 2023
Bihar: ‘अतीक अहमद अमर रहे, योगी-मोदी मुर्दाबाद’, पटना के जामा मस्जिद के पास लगे नारे

रमजान के आखिरी जुम्मे की नमाज के दिन पटना के जामा मस्जिद के पास कुछ लोगों ने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए. नारे लगाने वालों में एक की पहचान रईस गजनबी के रूप में हुई है.

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके लिए कुछ लोगों का प्यार उमड़ रहा है. कांग्रेस के एक नेता के अतीक की कब्र पर आंसू बहाने और अतीक को शहीद का दर्जा देने की मांग करने के बाद अब बिहार की राजधानी पटना में अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए गए हैं. पटना जंक्शन के पास स्थित जामा मस्जिद के पास रमजान के आखिरी जुम्मे की नमाज के दिन यहां नमाज पढ़ने आए कुछ लोगों ने अतीक अहमद अमर रहे के नारे लगाए. नारे लगाने वालों में एक की पहचान रईस गजनबी के रूप में हुई है. रईस गजनबी ने इस दौरान योगी मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं.

नारा लगा रहे रईस गजनबी ने अतीक अहमद को शहीद बताया और कहा की उनकी पूरी प्लानिंग के साथ हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि आज हमने दुआ किया कि अतीक अहमद की शहादत को कबूल फरमा.अतीक अहमद को योगी सरकार ने उनको मरवाया.अतीक अहमद को मरवाने में कोर्ट, मीडिया सरकार और पुलिस सबका हाथ है मरवाने में.

योगी सरकार पर हत्या का आरोप

नारे लगाने वाले ने कहा कि रोजा के दिन उनको सरकार और पुलिस ने मरवाया है. शहीद हुए हैं वह. वह पूरी दुनिया के मुसलमानों की नजर में वह शहीद हुए है. इसके साथ ही नारे लगाने वाले ने कहा कि अगर उसने गलत काम किया है तो इसके लिए कोर्ट है. अगर उन्हें कोर्ट से सजा मिलती और उन्हें फांसी पर भी चढ़ा दिया जाता तो हमलोग कुछ नहीं बोलते लेकिन जिस तरीके से उन्हें मारा गया है वह प्लान के साथ की गई हत्या है.

पुलिस कस्टडी में अ्तीक की हत्या

दरअसल प्रयागराज में यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों की पत्रकारों के वेष में आए तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अतीक और अशरफ को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए प्रयागराज का एक अस्पताल में लाया गया था यहां से लौटने के दौरान दोनो मीडिया से बात कर रहे थे इस दौरान अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. अतीक अहमद पर हत्या अपहरण फिरौती समेत 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे.

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x