रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में बने स्टार्टअप सेंटर का हाल बुरा होता जा रहा है। यहां मौजूद कई ऑफिस बंद करने पड़े। यहां कई दिनों से AC बंद पड़ा है, पीने के पानी और लिफ्ट से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं। चारों तक कांच से घिरे सेंटर में बिना AC के चंद मिनट गुजारने मुश्किल हैं। ऐसे में गर्मी की वजह से यहां आने वालों का हाल बेहाल है।
प्रदर्शनकारियों का हंगामा देखकर चिप्स अफसरों ने व्यवस्था सुधारने की बात कही।
इस परेशानी से वैसे तो कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया मगर बात नहीं बनी। शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता के साथ बड़ी तादाद में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने चिप्स ऑफिस का घेराव कर दिया। जब यहां बवाल बढ़ा तो अधिकारी जागे और व्यवस्था में सुधार की बात करने लगे।
ये है पूरा मामला
100 से ज्यादा स्टार्टअप्स को सिटी सेंटर मॉल में इन्क्यूबेशन सेंटर 36 आईएनसी के नाम से ऑफिस प्रदान किया गया। जिसमे सभी युवा उद्यमियों व स्टार्टअप्स को किराए पर वर्क स्पेस दिया गया है। करीब एक हफ्ते से मॉल की पानी की सुविधा व लिफ्ट को बंद कर दिया गया है। एसी भी बंद पड़ा है। चिप्स के सीओओ अमिताभ शर्मा को युवा मोर्चा के लोगों ने इस मामले में घेरा।
ये ज्ञापन मोर्चा की ओर से चिप्स अफसरों को दिया गया।
कार्यकर्ताओं का हंगामा देखकर शर्मा ने उनकी मौजूदगी में ही मॉल के मैनेजर को तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार की सुविधा को देने व स्टार्टअप्स सेंटर में हर समस्या को सुलझाने कहा। चिप्स अफसरों ने कहा कि जल्द ही समस्या को दूर कर लिया जाएगा। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोविंद गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस काल में ये हालात बने हैं जो युवा उद्यमियों का हौसला तोड़ रहे हैं। अफसरों के प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि समय रहते समस्या दूर नहीं होती तो उग्र तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।