Ayodhya Road Accident: भीषण रोड़ एक्सीडेंट, लखनऊ से अंबेडकरनगर जा रही बस पर पलटा ट्रक,5 लोगों की मौत, 40 घायल, CM योगी ने जताया गहरा दुःख

KHABREN24 on April 22, 2023

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बाईपास पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस के ऊपर ट्रक पलट गया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हैं।

घटना की जानकारी पर DM नीतीश कुमार और DIG/SSP मुनिराज भी पहुंचे हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट होने तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में डाल दिया फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन( rescue operation) कंप्लीट होने तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान जिलाधिकारी अयोध्या, आईजी प्रवीण कुमार, डीआईजी और एसएसपी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर और सभी क्षेत्राधिकारी ने संभाल रखी थी. हादसा अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बूथ नंबर चार पर हुआ. जब ओवर टेक करने के चक्कर में पीओपी लदी हुई ट्रक बस के ऊपर पलट गई।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x