पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक गिरफ्तारी देने पुलिस स्टेशन पहुंचे:पुलवामा हमले पर सवाल उठाए थे; अमित शाह बोले- सत्ता में रहते क्यों नहीं जागी अंतरात्मा

KHABREN24 on April 22, 2023

जम्मू-कश्मीर समेत 4 राज्यों के पूर्व राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक दिल्ली के आरके पुरम पुलिस स्टेशन में गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं। एक टीवी चैनल को उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से कई खापों के लोग उसके मिलने आए थे। वे उनके लिए आरके पुरम के पार्क में टेंट लगवाकर खाना बनवा रहे थे, जब दिल्ली पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे और आयोजन रोकने को कहा।

मलिक ने कहा कि उन्होंने आयोजन की अनुमति मांगी तो पुलिस ने इससे भी इनकार कर दिया। मलिक ने बताया कि उन्होंने पुलिस से कहा कि अगर आप अनुमति नहीं देंगे तो हम गिरफ्तारी देते हैं। इससे पहले तक जानकारी मिल रही थी कि सत्यपाल मलिक से मिलने दिल्ली आए कई खाप चौधरियों और किसानों को दिल्ली पुलिस अलग-अलग पुलिस स्टेशन ले गई है।

अमित शाह ने कहा- मलिक की विश्वसनीयता नहीं
बता दें कि सत्यपाल मलिक ने हाल ही में दावा किया था कि केंद्र सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण पुलवामा हमला हुआ था। शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सत्यपाल मलिक पर पलटवार किया। इंडिया टुडे राउंडटेबल कार्यक्रम में शाह ने सत्यपाल मलिक के खुलासों से जुड़े सवाल पर कहा कि आपको उनसे ये भी पूछना चाहिए कि उनको ये सारी बातें हमारा साथ छोड़ने के बाद ही क्यों याद आ रही हैं? उन्होंने कहा कि अंतरात्मा उस वक्त क्यों जागृत नहीं होती जब लोग सत्ता में होते हैं। शाह ने सत्यपाल मलिक की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पर जनता को सोचना चाहिए।

शनिवार को दिल्ली पुलिस ने सत्यपाल मलिक को हिरासत में ले लिया। उन्हें आरके पुरम थाने में बैठाया गया है।

शनिवार को दिल्ली पुलिस ने सत्यपाल मलिक को हिरासत में ले लिया। उन्हें आरके पुरम थाने में बैठाया गया है।

केंद्र ने नहीं CBI ने भेजा समन
कांग्रेस का आरोप है कि पुलवामा पर दिए बयान की वजह से CBI ने मलिक को तलब किया है। कांग्रेस और आप नेताओं ने भी इस मामले में केंद्र सरकार को घेरा था। इसपर अमित शाह ने कहा कि सत्यपाल मलिक को भेजा गया समन CBI की तरफ से था, ना कि केंद्र सरकार की तरफ से। CBI पहले भी उन्हें दो या तीन बार तलब कर चुकी है। वह बस ऐसे बयान देकर जनता को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में न होने पर ही अंतरात्मा क्यों जाग जाती है।

सत्यपाल मलिक ने क्या कहा था
जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन और पुलवामा हमले के समय वहां के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान तत्कालीन गृह मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर सवाल उठाए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया था। उन्होंने दावा किया था कि इतना बड़ा काफिला कभी सड़क मार्ग से नहीं जाता और इसलिए CRPF ने गृह मंत्रालय से एयरक्राफ्ट देने की मांग की थी जिसे ठुकरा दिया गया। मलिक ने कहा था कि CRPF को बस पांच एयरक्राफ्ट की ही जरूरत थी।

उन्होंने कहा था कि PM मोदी ने मुझे जिम कार्बेट से फोन कॉल किया और उनसे कहा कि ये हमारी गलती के कारण हुआ है। प्रधानमंत्री ने मुझसे इस पर चुप रहने और किसी से कुछ नहीं कहने के लिए कहा था। सत्यपाल मलिक ने NSA अजीत डोभाल का जिक्र करते हुए कहा था कि समझ आ गया था कि सरकार पूरा ठीकरा पाकिस्तान पर फोड़ने वाली है जिससे लोकसभा चुनाव में फायदा लिया जा सके।

मलिक ने बताया- इंश्योरेंस स्कैम में पूछताछ के लिए CBI ने बुलाया
मलिक ने शुक्रवार को बताया कि CBI रिलायंस इंश्योरेंस मामले में उनसे पूछताछ करना चाहती है। उन्हें अकबर रोड गेस्ट हाउस में बुलाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं राजस्थान जा रहा हूं, इसलिए मैंने CBI को 27 से 29 अप्रैल तक की तारीख दी है।

मलिक ने दावा किया था जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल रहने के दौरान उन्हें दो फाइल पास करने के लिए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत ऑफर की गई थी। इनमें एक फाइल राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) के नेता से जुड़ी थी। तो दूसरी अंबानी से संबंध रखती थी। CBI ने इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया है।

सत्यपाल मलिक के आरोपों पर CBI का एक्शन:देशभर में 16 जगह रेड, जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते रिश्वत की पेशकश की बात कही थी

CBI ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो परियोजना से जुड़े रिश्वतखोरी के मामले में बुधवार को देशभर में 16 स्थानों पर छापे मारे। राज्य के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रोजेक्ट के सिविल वर्क का ठेका देने के बदले रिश्वत की पेशकश का आरोप लगाया था।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x