उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, सभी डीएम अपने ज़िलों में करेंगे घोषणा

KHABREN24 on April 25, 2023

लखनऊ उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के दिन मतदान वाले जनपदों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। चूंकि चुनाव दो चरणों में हो रहा है, ऐसे में 04 मई को प्रथम चरण के मतदान वाले जनपदों में तथा 11 मई को द्वितीय चरण के मतदान वाले जनपदों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

प्रथम चरण के मतदान दिवस 04 मई को जिन जनपदों में अवकाश घोषित किया जायेगा
उसमें शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराईच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चन्दौली एवं जौनपुर शामिल हैं।

वहीं द्वितीय चरण मतदान दिवस 11 मई को जिन जनपदों में अवकाश घोषित किया जायेगा
उसमें मेरठ, हापुड, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर. अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही एवं मीरजापुर शामिल हैं।

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि सम्बंधित जिलाधिकारी मतदान दिवस के दिन अपने-अपने जनपदों में सार्वजानिक अवकाश घोषित करेंगे।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x