रेलवे बोर्ड छत्तीसगढ़ के भिलाई क्षेत्र में पड़ने वाले दो रेलवे स्टेशन को रीडेवलप करने जा रहा है। यह कार्य रेलवे प्रबंधन और भिलाई नगर निगम मिलकर करेगा। इसके लिए रेलवे और निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी हो चुकी है। मीटिंग में भिलाई के पावर हाउस और भिलाई नगर रेलवे स्टेशन को हाइटेक करने पर चर्चा की गई। भिलाई नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक पावर हाउस स्टेशन और भिलाई नगर रेलवे स्टेशन भिलाई के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक हैं। इन्हें फिर से रीडेवलप करना रेलवे का बड़ा प्रोजेक्ट है। बन जाने के बाद इन स्टेशनों में बुनियादी सुविधाओं से लेकर अत्याधुनिक फैसिलिटीज तक लोगों को मिलेंगी।
रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे निगम और रेलवे के अधिकारी
निगम और रेलवे के अधिकारियों के बीच जो प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई उसमें पार्किंग को भी बेहतर करने, पेय जल, शेड, सूचना बोर्ड, इंटरनेट कनेक्टेविटी और संधारण जैसे विषय शामिल रहे। यहां का डेवलपमेंट किस तरह से किया जाना है इसको लेकर रेलवे डिपार्टमेंट और भिलाई नगर निगम के अफसरों ने दोनों ही स्टेशन का संयुक्त रूप से विजिट भी किया है। उन्होंने रेलवे स्टेशन और उससे लगती मार्केट का निरीक्षण किया। इसमें भिलाई नगर निगम के मेयर नीरज पाल, निगम के कमिश्नर रोहित व्यास और रेलवे डिपार्टमेंट के डिप्टी सीई आमोद मंत्री आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
भिलाई नगर रेलवे स्टेशन भिलाई
निरीक्षण के दौरान इन बदलाव को लेकर की गई चर्चा
निगम और रेलवे के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग व्यवस्था को सिस्टमैटिक करने, इंट्री प्वॉइंट को चौड़ा करने, प्रवेश के लिए भव्य द्वार बनाने, स्टेशन के भीतर और बाहर जाने के लिए सिस्टमैटिक आवागमन मार्ग तैयार करने, गर्मी के दिनों में शुद्ध व ठंडा पेयजल की सुविधा मिलने आदि सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के अंदर टिकट काउंटर, फुट ओवर ब्रिज, पोर्च आदि को भी अपडेट करने की बात कही।