प्रदीप मिश्रा की दानपेटी से लाखों की चोरी:लगा रहा ताला और गायब हो गए पैसे, पेटी तक पहुंच सिर्फ खास भक्तों और VIP की

KHABREN24 on May 2, 2023

छत्तीसगढ़ के भिलाई में शिव महापुराण की कथा सुनाने आए पंडित प्रदीप मिश्रा की दान पेटी से चोरी का मामला सामने आया है। बड़ी बात ये है कि 40 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे होने और एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के तैनाती के बावजूद ये घटना हुई है। इसकी मौखिक शिकायत एसपी से की, लेकिन जब ये बात आई की दान पेटी में ताला लगा हुआ है और चाबी सीहोर से आए बाबा के कुछ विशेष भक्तों के पास ही थी तो पं. मिश्रा ने लिखित शिकायत करने से मना कर दिया।

पुलिस विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि पं. प्रदीप मिश्रा ने उनसे शिकायत की थी कि उनकी दान पेटी में चोरी हुई है। कथा के अंतिम दिन जब पेटी खोली गई तो वो पूरी तरह से खाली थी। जब पुलिस अधिकारियों ने जांच की तो पाया कि दान पेटी मंच के ऊपर वहीं रखी थी, जहां पर रखी रहती थी। दान पेटी में ताला भी लगा हुआ है। ताले की चाबी सीहोर से आए बाबा के खास 6-7 भक्तों के पास थी।

आयोजन के पहले और बाद में मंच में केवल उन्हीं लोगों को जाने की अनुमति थी। बाकी लोगों को आरती के समय ही मंच में चढ़ने की अनुमति थी। ऐसे में चोर या तो खास भक्तों के साथ या वीआईपी के साथ मंच पर पहुंचा होगा। जब पुलिस अधिकारी ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने की बात कही, तो बाबा ने लिखित शिकायत करने से मना कर दिया।

शिव महापुराण कथा व्यास पं. प्रदीप मिश्रा।

शिव महापुराण कथा व्यास पं. प्रदीप मिश्रा।

पं. प्रदीप मिश्रा दान का नहीं रखते कोई लेखा जोखा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूजा पाठ में मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है, लेकिन उसका पूरा लेखा जोखा होना चाहिए। पं. प्रदीप मिश्रा की दान पेटी रोज खोली जाती थी और उसमें भरा हुआ कैश मैनेजमेंट देखने वाले उनके खास भक्त लेकर जाते थे। उनके द्वारा न तो दान पेटी में कोई नंबर लिखा जाता था और न रजिस्टर में ये लिखा जाता है कि किस दिन कितना दान आया। इस तरह से बिना लिखा पढ़ी का दान लेना और रखना नियमों के खिलाफ है।

दुर्ग पुलिस के अधिकारियों ने की थी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था।

दुर्ग पुलिस के अधिकारियों ने की थी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था।

पुलिसकर्मियों को जाने से थी मनाही
पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया मंच या दान पेटी के पास पुलिसकर्मियों को जाने की मनाही थी। वहां केवल बाबा के खास भक्त और आयोजक के लोग ही रहते थे। अधिक दान आने पर पुलिस सुरक्षा लेनी चाहिए थी। इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल व्यवस्था में लगा हुआ था एक अधिकारी दान पेटी की सुरक्षा में भी लगा दिया जाता।

कथा के दौरान हर दिन पहुंचती थी लाखों की भीड़।

कथा के दौरान हर दिन पहुंचती थी लाखों की भीड़।

विधायक के पीए की पत्नी सहित कई से हुई चेन स्नेचिंग
शिव महापुराण कथा आयोजन के दौरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के पीए की पत्नी के साथ चेन स्नेचिंग होने की शिकायत सामने आई है। पुलिस मामले की जांच करने की जगह इसे राजनीतिक षड्यंत्र बता रही है। पुलिस का कहना है कि विधायक के पीए वीआईपी गेट से आते थे। आरती करने भी वीआईपी गेट से चढ़े, तो फिर उन्हें जनरल गेट से एंट्री लेने की क्या जरूरत थी। पुलिस बार-बार अपील कर रही थी कि सोना चांदी और अन्य महंगे आभूषण पहनकर कथा में ना जाएं। भिलाई नगर पुलिस का कहना है कि जिनकी भी शिकायतें आ रही हैं, उनकी जांच की जा रही है।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।

दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के मुताबिक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है।

शिकायत होगी तो पकड़ा जाएगा आरोपी
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव का कहना है कि उनके पास अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो दान पेटी का चोर तो तुरंत पकड़ा जाएगा। बाबा या उनका कोई आदमी लिखित शिकायत करे और ये बताए कि लास्ट टाइम दान पेटी कब और कितने बजे खाली की गई थी। उसके बाद से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा तो चोर अपने आप पकड़ा जाएगा।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों नहीं कोई जानकारी
दान पेटी चोरी होने के बारे में कोई भी जानकारी होने से आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने मना किया है। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष और भाजपा नेता मनीष पाण्डेय का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। आयोजक विनोद सिंह से पता करने पर ही कुछ बताया जा सकता है। वहीं आयोजक का मोबाइल बंद होने से उनसे बात नहीं हो पाई।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x