गाजीपुर की सड़कों पर सांसद दिनेश लाल यादव ने किया रोड-शो, कांग्रेस नेताओं ने भी किया प्रचार

KHABREN24 on May 2, 2023

मंगलवार की शाम निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनावी प्रचार का शोर थमने से पूर्व राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। एक तरफ जहां भाजपा प्रत्याशी के लिए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने रोड शो किया, वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी रोड शो करते हुए अपनी ताकत का एहसास कराया।

नगर निकाय प्रथम चरण चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के समर्थन मे आजमगढ़ से भाजपा सांसद एवं भोजपुरी के स्टार गायक अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जंगीपुर नगर पंचायत एवं गाजीपुर नगरपालिका परिषद मे रोड शो के माध्यम से भ्रमण किया।

रोड शो के दौरान सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भाजपा प्रत्याशी के अलावा एमएलसी विशाल सिंह चंचल और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। दिनेश लाल यादव शहर की सड़कों पर रोड शो के दौरान जगह-जगह जय श्री राम का नारा भी लगाते दिखे।

गाजीपुर नगर पालिका क्षेत्र का रोड शो उर्दूबाजार से शुरू होकर नबाब साहब का फाटक, मारकिनगंज, नखास, चितनाथ,प्रकाश टाकीज, लालदरवाजा, मिश्रबाजार से विशेश्वरगंज,सकलेनाबाद ह़ोते लंका पर समाप्त हुआ।

कांग्रेस ने जुलूस निकालकर पेश की मजबूत दावेदारी

कांग्रेस ने रोड शो निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया।

कांग्रेस ने रोड शो निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराया।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जिलाध्यक्ष सुनील राम के अगुवाई में नगर में जुलूस निकालकर नगर की जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगा गया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि जनता जाति धर्म की राजनीति से ऊबकर विकास के मुद्दे पर कांग्रेस को वोट करने जा रही है, उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस प्रत्याशी का विशाल जुलूस और जनसमर्थन ये बता रहा है कि जनता कांग्रेस की जन नीतियों को पसंद कर रही है और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीताना भी चाहती है

आजमगढ़ के सांसद व अभिनेता दिनेश लाल यादव ने रोड शो कर प्रचार किया।

आजमगढ़ के सांसद व अभिनेता दिनेश लाल यादव ने रोड शो कर प्रचार किया।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x