अतीक अहमद का बूथ अति संवेदनशील:प्रयागराज में 4 मई को होगा निकाय चुनाव, चकिया, करेली, अटाला पर ज्यादा फोकस

KHABREN24 on May 2, 2023

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसका परिवार जिस चकिया मतदान बूथ पर वोटिंग करता था। वह बूथ निकाय चुनाव में अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में रखा गया है। यहां पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स बड़ी संख्या में तैनात रहेगी। वीडियोग्राफी से नजर रखी जाएगी। किसी तरह की अराजकता या गुंडागर्दी न होने पाए। इसके लिए माइक्रो आब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट पूरे इलाके में भ्रमण करते रहेंगे।

नगर निगम का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस बूथों की सूची तैयार की गई है। शहर में 34 ऐसे बूथ चिह्नित किए गए हैं जो अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं। 98 अति संवेदनशील तथा 126 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

यह हैं अति संवेदनशील प्लस बूथ

अल हमरा चकिया, हमीदिया गर्ल्स इंटर कॉलेज नखास कोहना, यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज चौक, लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र गौस नगर करेली, नगर निगम विद्यालय रोशनबाग, जिला पंचायत प्रााथमिक पाठशाला करैलाबाग, सहारा पब्लिक स्कूल करेली, दिग्गज सिंह इंटर कॉलेज ओमप्रकाश सभासद नगर, पुरुषोत्तम दास टंडन इंटर कॉलेज महेवा पश्चिम पट्‌टी, रम्मन का पुरवा आर्य कन्या विद्यालय, शाह उर्फ पीपल गांव प्राथमिक विद्यालय, सावित्री देवी शंकरलाल कॉलेज काजीपुर नैनी, माधव ज्ञान केंद्र खरकौनी नैनी, रणजीत पांडित इंटर कॉलेज नैनी, एमएनएनआइटी तेलियरगंज, हैजा अस्पताल अल्लापुर, बाल विद्या मंदिर चक इमाम अली नैनी, पतंजलि विद्या मंदिर, मसुरियादीन इंटर कॉलेज तेलियरगंज, मैरी लूकस इंटर कॉलेज व कर्नलगंज इंटर कॉलेज अति संवेदनशील प्लस बूथ शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x