प्रयागराज में कल यानी चार मई को नगर निकाय का चुनाव होगा। इसके लिए पहले आज बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। नगर निगम के लिए केपी कॉलेज के ग्राउंड से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। जबकि नगर पंचायतों के संबंधित तहसील मुख्यालय से पार्टियां रवाना होंगी।
नगर निगम के चुनाव में 100 वार्ड हैं। जिसमें कुल 354 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए 7073 मतदान कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। यह सभी आज दोपहर बाद से लेकर शाम तक अपने अपने बूथों पर EVM समेत दस्तावेजों के साथ पहुंच जाएंगी। ताकि गुरुवार की सुबह से ही मतदान संपन्न हो सके।
17 लाख मतदाता करेंगे मतदान
प्रयागराज में कुल 17 लाख मतदाता हैं। अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक, जिले में कुल 17 लाख से ज्यादा मतदाता हैं। इसमें नगर निगम में महापौर व पार्षदों के चुनाव में 15 लाख 76 हजार मतदाता मतदान करेंगे। जबकि आठ नगर पंचायतों के चुनाव में 1.45 लाख मतदाता हैं। मतदान केंद्रों पर आज से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाएगी। ताकि चुनाव में किसी तरह की लापरवाही न होने पाए।
केपी कॉलेज ग्राउंड में निरीक्षण करते जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री।
अति संवेदनशील 34 बूथ चिन्हित
शहर में 34 ऐसे बूथ चिह्नित किए गए हैं जो अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखे गए हैं। 98 अति संवेदनशील तथा 126 बूथों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। अल हमरा चकिया, हमीदिया गर्ल्स इंटर कॉलेज नखास कोहना, यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज चौक, लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र गौस नगर करेली, नगर निगम विद्यालय रोशनबाग, जिला पंचायत प्रााथमिक पाठशाला करैलाबाग, सहारा पब्लिक स्कूल करेली, दिग्गज सिंह इंटर कॉलेज ओमप्रकाश सभासद नगर, पुरुषोत्तम दास टंडन इंटर कॉलेज महेवा पश्चिम पट्टी, रम्मन का पुरवा आर्य कन्या विद्यालय, शाह उर्फ पीपल गांव प्राथमिक विद्यालय, सावित्री देवी शंकरलाल कॉलेज काजीपुर नैनी, माधव ज्ञान केंद्र खरकौनी नैनी, रणजीत पांडित इंटर कॉलेज नैनी, एमएनएनआइटी तेलियरगंज, हैजा अस्पताल अल्लापुर, बाल विद्या मंदिर चक इमाम अली नैनी, पतंजलि विद्या मंदिर, मसुरियादीन इंटर कॉलेज तेलियरगंज, मैरी लूकस इंटर कॉलेज व कर्नलगंज इंटर कॉलेज अति संवेदनशील प्लस बूथ शामिल हैं।
खबरें और भी हैं…