रोजगार और प्रशिक्षण केंद्र दुर्ग की ओर से बीआईटी में लगाए गए रोजगार मेले में 2200 युवाओं ने पंजीयन किया है। इनमें मे से 1354 उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है। इनमें से देर रात तक 254 लोगों की फाइनल स्क्रीनिंग हो पाई। देर रात तक रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया चलती रही।
संबंधित विभाग के अफसरों का कहना है कि मेले में रोजगार पाने वाले युवाओं की वास्तविक संख्या शुक्रवार को सामने आ सकती है। फिर भी इसमें साढ़े पांच सौ लोगों को रोजगार मिल सकता है। रोजगार मेले में 11 कंपनियों को आमंत्रित किया गया था।
इनमें से 10 कंपनियां आईं। इन कंपनियों ने अपने संस्थानों में करीब 2500 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नियुक्ति के लिए आई कंपनियों में एक टर्की की अंतरराष्ट्रीय कंपनी है। इस एयरपोर्ट सर्विस कंपनी ने करीब 500 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
स्थानीय युवाओं की नियुक्ति संभव
रोजगार और प्रशिक्षण केंद्र के उप संचालक राजकुमार कुर्रे ने बताया कि नियोक्ताओं ने 2500 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। पिछले आयोजन में अधिकतर युवाओं ने स्थानीय नियुक्तियों में रुचि दिखाई थी। इसी वजह इस आयोजन में 2500 में से 1700 पदों पर स्थानीय नियुक्ति तय की है। मेले में 2200 ने पंजीयन कराया है। 1354 साक्षात्कार तक पहुंचे हैं। शाम 6 बजे तक 6 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी दिया गया। 254 अभ्यर्थियों को फाइनल स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है।
शैक्षणिक योग्यता और रुचि के अनुसार बुलाया
रोजगार मेले में पंजीयन के बाद सभी अभ्यर्थियों की रोज़गार कार्यकाल की टीम ने स्क्रीनिंग की। फिर अभ्यर्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और रुचि के अनुसार नियोक्ताओं के पास भेजा गया। उनकी सहायता के लिए अलग काउंटर भी बनाए गए थे। कोशिश की गई थी कि रोजगार मेले मे आए सभी उम्मीदवारों को यथायोग्य नौकरी के अवसर का लाभ मिल सके। इसके लिए उन्हें व्यापक जानकारियां भी दी गई। उम्मीदवारों के मन की दुविधा को भी दूर किया गया।
खबरें और भी हैं…