छत्तीसगढ़ के महिला स्वसहायता समूहों को अब साल में 6 लाख रुपए तक का कर्ज दिया जाएगा। अब तक यह लिमिट 4 लाख रुपए की थी। यही नहीं, सरकार ने सक्षम योजना के लाभ के लिए महिलाओं की वार्षिक आय सीमा 1 लाख रूपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए कर दी है।
सीएम भूपेश बघेल ने साइंस कालेज मैदान पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और मितानिनों के एक आयोजन में यह घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में 5 हजार आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण किया जाएगा तथा हर साल 14 नवंबर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित आभार सम्मेलन में सीएम भूपेश ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानिनें वास्तव में मानवता की सेवा करती हैं। वे प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता की आेर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आभार व्यक्त करते हैं। कोरोना काल में जिन परिस्थितियों का सामना करते हुए कार्य किया और दायित्वों को पूरा किया, वह अन्य कोई नहीं कर सकता। उन्होंने इस मौके पर महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में अनिला भेडिया, सत्यनारायण शर्मा, धनेन्द्र साहू, कुलदीप जुनेजा, डॉ. विनय जायसवाल, डॉ. किरणमयी नायक, रश्मि आशीष सिंह, गुरुदयाल बंजारे, संगीता सिन्हा, अनिता शर्मा आदि मौजूद थे।
सीएम के हाथों मिला सम्मान
सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री को गज माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया और मानदेय बढ़ाने के निर्णय को लेकर अपनी खुशियां जाहिर की। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए 6 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 5 मितानिनों को सीएम ने सम्मानित किया गया। साथ ही महिला कोष से 6 स्व-सहायता समूहों को 10 लाख रूपए के ऋण राशि का चेक सौंपा गया।
घोषणापत्र का बिंदु पूरा:टीएस
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि घोषणा पत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को कलेक्टर दर पर मानदेय देने का प्रावधान किया गया, जो आज पूरी की गई है। सिंहदेव ने कहा कि मितानिन बहनों को ज्यादा परिश्रमिक मिले। उन्होंने कहा कि वे सब की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहते हूं, क्योंकि उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार किया और मितानिनों को 2200 रुपए प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
प्रदेश में 5 हजार आंगनबाड़ी भवन बनाए जाएंगे
खबरें और भी हैं…