वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी का शादी समारोह से अपहरण हो गया। पिता की तहरीर के आधार पर चोलापुर थाने में एक नामजद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद पुलिस युवक की लोकेशन तलाश रही है और उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।
चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी कपसेठी क्षेत्र स्थित अपने ननिहाल में रहती है। ननिहाल से बीते दो मई को वह अपनी चचेरी बहन की शादी में अपने गांव आई थी। बुधवार की रात 10:30 बजे किशोरी के गायब होने का मामला तब सामने आया जब जयमाल का कार्यक्रम संपन्न हो गया। परिजन और रिश्तेदार किशोरी की खोजबीन करने लगे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। किसी तरह से शादी संपन्न कराई गई। इसके बाद किशोरी के पिता ने लखनसेनपुर बनकट निवासी अर्जुन गुप्ता के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण का मुकदमा चोलापुर थाने में दर्ज कराया। एसओ ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।