प्रयागराज में फाफामऊ गंगा घाट पर गुरुवार शाम को स्नान कर रहे दो किशोर डूब गए। उनके तीन साथी मौके से भाग निकले। रात भर किसी को कुछ नहीं बताया। लापता दोनों बच्चों के परिजन जब शुक्रवार को उन्हें खोजते हुए उन तीनों लड़कों के घर पहुंचे, तब उन लड़कों ने सच्चाई बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एनडीआरएफ और गोताखोरो की टीम मौके पर पहुंची। उनकी तलाश शुरू की गई, लेकिन अभी तक दोनों किशोरों का पता नहीं चल पाया है। परिवार के लोग गंगा घाट पर मौजूद हैं।
नगर के शिवकुटी थाना क्षेत्र के तेलियरगंज बर्तन वाली गली निवासी प्रियांशु कुमार (14) पुत्र मलखान व कृष्णा कसेरा (15) पुत्र नवीन कसेरा अपने तीन साथियों प्रीत गोस्वामी, नैनिक केशरवानी और रोहित के साथ गुरुवार को चार बजे के करीब गंगा स्नान के लिए फाफामऊ घाट पर गए थे। वहां स्नान करते समय प्रियांशु और कृष्णा डूबने लगे। उनके साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए।
एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम गंगा में डूबे बच्चों की तलाश कर रही है।
शोर-शराबा सुनकर वहां मौजूद लोगों ने प्रीत, नैनिक और रोहित को बाहर निकाल दिया, लेकिन प्रियांशु और कृष्णा को नहीं बचा पाए। तीनों लड़के गुरुवार को चुपचाप अपने अपने घर चले गए। डर के मारे उन तीनों ने रात में किसी से कुछ नहीं बताया। सुबह जब लापता दोनों बच्चों के परिजन तीनों लड़कों के घर पहुंचे तो लड़को ने डूबने की बात बताई।
प्रियांशु का फाइल फोटो।
पुलिस को सूचना देने के बाद उनके घरवाले गंगा घाट पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम और गोताखोरों को बुलाया। सुबह से ही दोनों बच्चों की खोज के लिए एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगी हुई है। पांच किमी के दायरे में जाल डालकर दोनों किशोरों को ढूंढा जा रहा है, लेकिन अभी तक दोनों को कुछ पता नहीं चल पाया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ।
कृष्णा का फाइल फोटो।