राजेंद्र नगर-दुर्ग-राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राजखरसवां स्टेशन में 7 मई से अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है। 6 नवंबर तक स्टेशन में रोकने का आदेश फिलहाल जारी किया गया है। इसके बाद इसकी अवधि बढ़ाने या नहीं बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा।
जारी आदेश के अनुसार दुर्ग से राजेंद्र नगर जाते समय यह ट्रेन राजखरसवां स्टेशन में शाम 5.13 को पहुंचेगी और दो मिनट रुकने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएगी। इसी तरह राजेंद्र नगर से लौटते समय यह ट्रेन सुबह 8.41 को राजखरसवां स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट रुककर सुबह 8.43 को अपने अगले स्टेशन की ओर आगे बढ़ जाएगी।
खबरें और भी हैं…