वाराणसी से गिरफ्तार किए गए PFI के सदस्य।
एंटी टेररिज्म स्कॉड (ATS) ने वाराणसी से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनको अरेस्ट कर इनसे किसी अलग जगह पर पूछताछ कर रही है। ATS की 30 टीमों ने पूरे यूपी से 70 PFI सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ चल रही है। वाराणसी के अलावा, लखनऊ, आजमगढ़, मुरादाबाद और मेरठ जिलों में ATS का सर्च ऑपरेशन जारी है। लखनऊ में विकास नगर से भी PFI एजेंट को उठाया गया है। यूपी में सबसे ज्यादा 11 सदस्य शामली से पकड़े गए। इसके बाद लखनऊ से 9 और वाराणसी से 8 को गिरफ्तार किया गया।
राजनीतिक टारगेट किया जा रहा है
वाराणसी में हुई गिरफ्तारी का विरोध शुरू हो गया है। कम्युनिस्ट फ्रंट के जिला संयोजक के सागर गुप्ता अनुसार, वाराणसी से परवेज अहमद और रईस अहमद की गिरफ्तारी की गई है। यह राजनीतिक बदले और भय पैदा करने की कार्यवाही है। सचेत ढंग से योगी सरकार मुस्लिम नौजावानों को टारगेट कर रही है। इसको लेकर हम लोग सोमवार को डीएम और कमिश्नर से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे बिना कारण बताए आदमपुर थाना और ATS ने मिलकर परवेज अहमद व रईस अहमद को उनके घरों से उठाया। ATS दफ्तर अशोक विहार कॉलोनी, पांडेयपुर लेकर गई। पूछने पर गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया गया। कहा गया कि 1 घंटे में छोड़ देंगे।