राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी एवं केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान ने पहल की है। मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे। संस्था के राष्ट्रीय चेयरमैन गोपाल राय ने वाराणसी दौरे के दौरान ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्था इन दोनों माफियाओं से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने में पीड़ितों की मदद करेगा।
गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश नंबर वन बन रहा है। योगी के नेतृत्व में हमारा प्रदेश अपराध विहीन प्रदेश बनता जा रहा है। आज योगी के नाम से अपराधी थरथर कांपते हैं।योगी और मोदी के नेतृत्व में देश लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है। हमारा देश और प्रदेश विकास की तरफ उन्मुख है।
उन्होंने कहा कि हम अपने संगठन के माध्यम से देश के हर एक पीड़ित परिवार के पास जाएंगे। जो गुंडे माफिया से पीड़ित हैं।हम उनको मदद करेंगे। कोर्ट में ही उनके लिए अच्छे से अच्छा वकील खड़ा करेंगे और अपराधियों को सजा दिलाने का काम करेंगे। बताते चलें कि गोपाल राय ने वाराणसी दौरे के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन भी किया।