अतीक की हत्या पर विवादित ट्वीट करने वाले पर FIR:लिखा है- अभी नस्ल खत्म नहीं हुई, अतीक का बेटा अली अभी जिंदा है; हिसाब पूरा लिए जाएगा

KHABREN24 on May 9, 2023

प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद एक विवादित ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की धमकी दी गई है। विवादित ट्वीट में अतीक अहमद के बेटे अली की तस्वीर भी लगाई है। पुलिस ने मामले में विवादित पोस्ट करने के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ट्विटर पर The Sajjad Mughal नाम के हैंडल से अतीक के बेटे अली की फोटो लगाकर विवादित ट्वीट किया गया है। ट्वीट में लिखा हुआ- ‘अभी नस्ल खत्म नहीं हुई है… अतीक का यह बेटा अली अभी जिंदा है… इंशा अल्लाह हालत – वक्त- सत्ता बदलेगी… फिर इलाहाबाद भी बोला जाएगा… हिसाब भी पूरा लिए जाएगा।”

The Sajjad Mughal के नाम से किया गया है विवादित पोस्ट।

The Sajjad Mughal के नाम से किया गया है विवादित पोस्ट।

ट्वीट करने वाली की तलाश शुरू
ट्वीट वायरल होने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर आलमगीर ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस ट्विटर हैंडल को कौन इस्तेमाल करता है और धमकी देने के पीछे असली मंशा क्या है।

ADG लॉ एंड ऑर्डर ने दिए कार्रवाई के निर्देश
ट्वीट में असद का जो वीडियो पोस्ट किया गया है, वह पुराना वीडियो है। ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रयागराज की साइबर क्राइम थाने को पत्र भेजा है। साथ ही जिसने भी इस तरीके का ट्वीट किया है, उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

पुलिस की FIR में शाइस्ता माफिया
अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को अब पुलिस माफिया अपराधी घोषित करने की तैयारी में है। धूमनगंज पुलिस ने 2 मई को दर्ज की गई एक FIR में शाइस्ता के नाम के आगे “माफिया अपराधी” लिखा है। हालांकि, अभी ऑफिशियल तौर पर उसे माफिया घोषित नहीं किया है। 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या के दो-तीन दिन बाद से शाइस्ता फरार है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित है। उसी तलाश में पुलिस 70 दिन में 4 राज्यों में छापेमारी कर चुकी है।

उधर, वकील सौलत हनीफ के बाद अब प्रयागराज पुलिस नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही कोर्ट में एप्लिकेशन दाखिल की जाएगी। पुलिस को उम्मीद है कि अली से उमेश हत्याकांड को लेकर कुछ और सुराग मिल सकते हैं। दरअसल, पुलिस जांच में पता चला था कि उमेश हत्याकांड से पहले शूटर गुड्‌डू मुस्लिम-गुलाम और साबिर ने जेल में अली से मुलाकात की थी। हालांकि, पुलिस इस पर पुलिस का आधिकारिक बयान नहीं आया है।

चलिए, अब पहले शाइस्ता की बात करते हैं…

अतीक के जनाजे के दिन आतिन के घर रुकी थी शाइस्ता
पुलिस एफआईआर के मुताबिक, खुल्दाबाद के रहने वाले जफर उल्ला अतीक का करीबी रहा है। देवरिया जेल में अतीक ने लखनऊ के व्यापारी मोहित अग्रवाल की पिटाई की थी। इस मामले में जफर का भी नाम शामिल है। इसी केस में जफर, अतीक के बेटे उमर के साथ लखनऊ के जेल में बंद है।

जफर का बेटा मो. आतिन अतीक के बेटे असद का दोस्त था। 16 अप्रैल को अतीक के जनाजे के दिन शाइस्ता भेष बदलकर अतिन के घर आई थी। उसके साथ साबिर भी था। हालांकि, बड़ी संख्या में पुलिस बल को देखकर वह जनाने में नहीं आई।

शाइस्ता परवीन की तलाश में यूपी पुलिस ने अब तक 4 राज्यों में छापेमारी की है।

‘शाइस्ता अपने साथ शूटर भी लेकर चलती थीं’
धूमनगंज इंस्पेक्टर अरूण कुमार मौर्य ने थाने में 2 मई को मो. आतिन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसमें शाइस्ता के नाम के पहले माफिया अपराधी लिखा है। FIR में लिखा है कि शाइस्ता अपने साथ शूटर भी लेकर चलती थीं।

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर को शाइस्ता का शूटर बताया गया है। साबिर अभी भी फरार है। उस पर 5 लाख का इनाम है। माना जा रहा है कि अब माफिया की सूची में शाइस्ता का भी नाम शामिल हो सकता है।

अब अली की रिमांड की बात…
अली से मिलने गया था गुड्‌डू मुस्लिम, गुलाम और साबिर
पुलिस सूत्रों का कहना है कि उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या से कुछ दिन पहले शूटर्स नैनी जेल में अली से मिलने के लिए गए थे। इनमें शूटर गुलाम, साबिर और गुड्डू मुस्लिम था। तीनों ने खुद को अली का दोस्त बताया था। पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि उमेश की हत्या की साजिश में अली भी शामिल था।

यह अली की फोटो है। वह इस वक्त प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।

यह अली की फोटो है। वह इस वक्त प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।

अतीक के वकील हनीफ सौलत से पूछताछ में मिले सुराग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, माफिया अतीक के राजदार वकील खान शौलत हनीफ से पुलिस कस्टडी में पूछताछ के दौरान अली से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। बताया जा रहा है कि अली नैनी जेल में भले ही बंद था लेकिन वह अपने गैंग के गुर्गों के संपर्क में रहता था। यही कारण है कि अली को अब पुलिस रिमांड पर लेकर कुछ अहम सवाल कर सकती है। इससे उमेश पाल की हत्या से जुड़े कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं।

अली, अतीक का दूसरे नंबर का बेटा है
अली, अतीक के पांच बेटों में दूसरे नंबर पर है। बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में बंद है। तीसरा बेटा असद था, जो एनकाउंटर में मारा गया। बाकी, अतीक के दो नाबालिग बेटे हैं, जिन्हें प्रयागराज के राजरूपपुर स्थित बाल सुधार गृह में रखा गया है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x