रायपुर और दुर्ग में छापा:28 करोड़ की संपत्ति सीज, कारोबारी होरा के घर पहुंची ED टीम ; पद्मनाभपुर में शेयर हेराफेरी मामले की CBI कर रही जांच

KHABREN24 on May 12, 2023

रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कारोबारी के घर छापा मारा तो दूसरी तरफ दुर्ग में कारोबारी सुरेश कोठारी और उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीपाल कोठारी के यहां CBI ने रेड मारा है। इधर सीबीआई को देखते ही CA श्रीपाल कोठारी ने अहम दस्तावेज जला दिए हैं।

रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में ईडी के अधिकारियों ने एक घर में छापा मारा है। वह घर कारोबारी गुरु चरण होरा का बताया जा रहा है। सुबह 5 बजे के आसपास ED की टीम होरा के घर में दाखिल होकर छानबीन शुरू की। ये कार्रवाई प्रदेश में दो हजार करोड़ के शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है।

दुर्ग स्थित कोठारी बंधुओं के घर के बाहर मौजूद CRPF जवान

दुर्ग स्थित कोठारी बंधुओं के घर के बाहर मौजूद CRPF जवान

दूसरी तरफ दुर्ग के पदमनाभपुर में सुबह 5:15 बजे सीबीआई की टीम ने दबिश दी। मिनी स्टेडियम के सामने कोठारी निवास और दफ्तर की जांच की जा रही है। यहां रहने वाले कारोबारी सुरेश कोठारी और उनके भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रीपाल कोठारी के घर की जांच की जा रही है। घर के बाहर CRPF के जवानों को तैनात कर दिया गया है। सुबह जब सीबीआई की टीम सुरक्षा बल के साथ गेट पर पहुंची, तभी बड़ी मात्रा में सीए श्रीपाल कोठारी ने अहम दस्तावेज जला दिए। ये देख सीबीआई अधिकारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक दस्तावेज जल चुके थे।

सुबह 5:15 बजे सीबीआई की टीम ने दबिश दी।

सुबह 5:15 बजे सीबीआई की टीम ने दबिश दी।

शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय ने बताया था कि अनवर ढेबर रायपुर के ग्रैंड इंपीरिया होटल में छुपा था। इस होटल का कारोबार होरा ही संभालते हैं। ईडी ने अपने आरोप पत्र में अनवर ढेबर के साथ अवैध धंधे में गुरुचरण होरा की हिस्सेदारी का जिक्र भी किया है। इसी वजह से अब होरा के घर और दफ्तरों की जांच की जा रही है।

कारोबारी मनदीप चावला के घर पर रेड। तस्वीर चावला के घर की है, CRPF जवान मौजूद।

कारोबारी मनदीप चावला के घर पर रेड। तस्वीर चावला के घर की है, CRPF जवान मौजूद।

मनदीप चावला के घर के बाहर की तस्वीर।

मनदीप चावला के घर के बाहर की तस्वीर।

शेयर्स में करोड़ों की हेराफेरी

जानकारी के मुताबिक दुर्ग के सुरेश कोठारी, सिद्धार्थ कोठारी और सीए श्रीपाल कोठारी के खिलाफ 420, 467, 468, 471, 406, 120 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया था। यह केस कोलकाता में दर्ज है। प्रकरण के मुताबिक साल 2005 में शिकायतकर्ता प्रकाश जयसवाल ने रजत बिल्डकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 40,000 शेयर खरीदे थे। इन शेयर्स की वर्तमान कीमत लगभग 54 करोड़ है। सुरेश कोठारी और उनके भाइयों ने जयसवाल के शेयर्स को धोखे से अपने नाम कर लिया था।

इस मामले की सुनवाई अदालत में भी चल रही है। फिलहाल अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई छानबीन के लिए दुर्ग पहुंची है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चार अलग अलग गाड़ियों में 2 दर्जन से अधिक सीबीआई के अधिकारियों ने कोठारी बंधुओं के घर छापेमारी की है।

28 करोड़ की संपत्ति सीज
ED ने शराब घोटाला मामले में सबसे पहले करोबारी अनवर ढेबर काे पकड़ा। बीते दो दिन में होटल कारोबारी नितेश पुरोहित और दुर्ग के कारोबारी त्रिलोक ढिल्लन को पकड़ा है। ED की ओर से कहा गया है कि इनके पास से 28 करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली है जिसे सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। शराब घोटाले में इन कारोबारियों को शामिल बताया गया है। 15 मई तक अनवर के साथ ये दोनों भी ED की गिरफ्त में ही रहेंगे। इनसे पूछताछ की जा रही है। 27 करोड़ की एफडी और 50 लाख से ज्यादा कैश त्रिलोक के पास से बरामद किया गया है। ED का दावा है कि ये अवैध शराब को सरकारी दुकानों से बेचने का काम कर रहे थे और मुनाफा बना रहे थे।

खबरें और भी हैं…

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x