केरला स्टोरी पर सुप्रीम कोर्ट का बंगाल-तमिलनाडु को नोटिस:कहा- पूरे देश में फिल्म चल रही, आपको क्या दिक्कत है

KHABREN24 on May 12, 2023

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी करके पूछा है कि जब पूरे देश में द केरल स्टोरी फिल्म चल रही है, तो आपके यहां क्या दिक्कत है। द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल ने 12 मई को बैन किया गया है, जबकि तमिलनाडु में थियेटर ऑपरेटर्स ने इसे नहीं चलाने का निर्णय लिया है।

बैन के खिलाफ फिल्म के मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा- पश्चिम बंगाल देश से अलग नहीं है। जब देश के अन्य राज्यों में फिल्म शांतिपूर्वक चल रही है तो बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म पर बैन क्यों लगाया गया है। ये दर्शकों के ऊपर छोड़ देना चाहिए कि वो फिल्म देखना चाहते हैं या नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दोनों राज्यों की भौगोलिक स्थिति अन्य राज्यों के समान ही है फिर वहां फिल्म को क्यों नहीं चलने दिया जा रहा है। ये मामला कला की स्वतंत्रता के बारे में है।

तमिलनाडु सरकार के वकील को फटकारा
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने तमिलनाडु सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल अमित आनंद तिवारी से पूछा- हम आपसे ये पूछना चाहते हैं कि आपने राज्य की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कौन से कदम उठाए। राज्य सरकार ये नहीं कह सकती कि हम कोई और रास्ता (फिल्म की स्क्रीनिंग को रोक देना) निकाल रहे हैं। थियेटर्स पर अटैक किए जा रहे हैं, कुर्सियां जलाईं जा रही हैं। सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखना आपकी जिम्मेदारी थी।

अब अगले बुधवार को होगी सुनवाई
चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने मामले की अगली सुनवाई बुधवार को तय की है। फिल्म की प्रोडक्शन टीम की तरफ से पैरवी कर रहे सीनियर लॉयर हरीश साल्वे ने जिरह करते हुए कहा- ‘बंगाल में फिल्म को बिना किसी प्रॉब्लम के बैन कर दिया गया। वहां फिल्म अपनी रिलीज के बाद तीन दिनों तक शांतिपूर्वक चली थी। यही हाल तमिलनाडु में भी रहा, वहां भी फिल्म पर आंशिक बैन लगा दिया गया है।

वहीं बंगाल सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील डॉ.अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- राज्य को इंटेलिजेंस की तरफ से रिपोर्ट मिली थी कि फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या आ सकती है।

8 मई को बंगाल में फिल्म हुई थी बैन

ममता ने फिल्म के बारे में बयान देते हुए कहा था कि अगर उनके राज्य में फिल्म चलती रही तो सामाजिक माहौल खराब हो सकता है।

ममता ने फिल्म के बारे में बयान देते हुए कहा था कि अगर उनके राज्य में फिल्म चलती रही तो सामाजिक माहौल खराब हो सकता है।

योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखा
आज फिल्म केरल स्टोरी की स्क्रीनिंग लखनऊ के लोक भवन में रखी गई, जहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म को देखा। एक दिन पहले मेकर्स ने योगी से मुलाकात की थी। फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने ANI से बात करते हुए कहा था- योगी जी ने फिल्म को टैक्स फ्री करके हमारा मनोबल ऊंचा किया है। उन्होंने हमारी सोच को और मजबूत किया है। हम उनके बहुत आभारी हैं।’

CM योगी ने आज अपनी कैबिनेट के साथ द केरल स्टोरी देखी।

CM योगी ने आज अपनी कैबिनेट के साथ द केरल स्टोरी देखी।

क्या है फिल्म की कहानी, क्यों मचा है बवाल?
द केरल स्टोरी को फिल्ममेकर सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म अपनी कहानी को लेकर विवादों में है। इसकी रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक मैटर गया। हालांकि कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को रोकने से मना कर दिया। फिल्म की कहानी लड़कियों के कन्वर्जन पर बेस्ड है।

सुदीप्तो ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा- एक पॉइंट के बाद मुझे महसूस हुआ कि यह सब एक पैटर्न के तहत हो रहा है। पहले लोगों को डराओ। हिंदू देवी देवताओं को डिसक्रेडिट करो। केरल की एक ऑर्गेनाइजेशन है, जहां 10 लड़कियां बुरे टॉर्चर झेलती थीं। मैंने उनका इंटरव्यू किया।

वहां से मुझे निमिषा, फातिमा का केस समझ में आया। महसूस हुआ कि धर्मांतरण और उसके बाद का सिलसिला सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। चूंकि केरल में मुस्लिमों की तादाद सरकार बनाने में अहम रोल प्ले करती है इसलिए इस मसले पर नेताओं और सरकार ने भी कुछ नहीं कहा।

फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि केरल में किसी मंसूबे से कन्वर्जन का काम किया जा रहा था, इसलिए इसे पर्दे पर दिखाना बहुत जरूरी था।

फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि केरल में किसी मंसूबे से कन्वर्जन का काम किया जा रहा था, इसलिए इसे पर्दे पर दिखाना बहुत जरूरी था।

एक हफ्ते में ही ब्लॉकबस्टर बन गई फिल्म
द केरल स्टोरी का ब्लॉकबस्टर कमाई करना जारी है। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 81.36 करोड़ हो गया है। जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है, अगले दो-तीन दिन में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत पहले ही निकाल ली थी।

अब फिल्म मुनाफे से भी आगे निकल चुकी है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म पर बैन का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। UP और MP के बाद अब उत्तराखंड और हरियाणा सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इससे कमाई में और अधिक उछाल देखने को मिल रहा है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x