वाराणसी के रामनगर में बुधवार की भोर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। बाइक पर सवार पिता और उसके पुत्र-पुत्री की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। वारदात के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। आसपास किसी के नहीं होने से पिता-पुत्री ने मौके पर तड़पकर दम तोड़ दिया। वहीं युवक ने अस्तपाल पहुंचने पर अंतिम सांस ली। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।
रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी निवासी अविनाश प्रसाद (65) का रामनगर में प्लास्टिक दाना का बड़ा कारोबार है। अविनाश के बुजुर्ग पिता बीएचयू अस्पताल में भर्ती हैं और कई दिनों से इलाज चल रहा है। मंगलवार की रात पिता का डायलिसिस होना था, इसी कारण अविनाश अपने पुत्र और पुत्री के साथ बीएचयू आए थे।
रात में सभी अस्पताल में रहे और सुबह हालत में सुधार होने के बाद अस्पताल से घर के लिए रवाना हो गए। उनके पुत्र रतनदीप (24) और पुत्री ज्योति (28) के साथ अलसुबह बाइक से घर जा रहे थे कि कोदोपुर गांव के सामने ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक समेत अविनाश और बेटा-बेटी ट्रैक्टर के नीचे आ गए। तीनों को रौंदते हुए चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। हादसे के कुछ देर तक तीनों घटनास्थल पर पड़े रहे, इसी दौरान एक ग्रामीण ने तीनों को लहुलुहान देखकर पुलिस को सूचना दी।
गंभीर रूप से घायल रतनदीप ने फोन कर परिजनों को हादसे की सूचना दी। अविनाश प्रसाद और पुत्री ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल रतनदीप को रामनगर अस्पताल पहुंचाया। जब तक परिजन घटनास्थल और अस्पताल पहुंचते इससे पहले रतनदीप की भी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया।
हादसे में मृतक अविनाश प्रसाद, रतनदीप और ज्योति (फाइल फोटो)।
21 मई को अविनाश की बेटी की शादी
अविनाश प्रसाद की बड़ी पुत्री प्रीति सोनी की शादी 21 मई को तय है। परिवार में कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रही थी और कई आयोजन भी हो चुके थे। सभी को अविनाश के पिता के ठीक होने और शादी तक घर आने का इंतजार था। इसी के लिए मंगलवार को डायलिसिस कराया गया था। बड़ी बेटी की शादी को लेकर लाखों रुपये की बुकिंग हो चुकी थी और घर रिश्तेदारों से भरा है। जिस घर में 21 मई को होने वाली शादी के लिए खुशियों का माहौल था, वहां अब चीख-पुकार मची है।
तीनों की मौत से परिवार में कोहराम
डोमरी निवासी अविनाश प्रसाद और उनके पुत्र रतनदीप (24) और पुत्री ज्योति (28) की बुधवार अलसुबह सड़क हादसे में दर्दनाक मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। बेटी, बेटा और पति को हादसे में गंवानी महिला और बेटी प्रीति की हालत बेसुधों जैसी है। इधर, बेटे, पोते और पोती की मौत की खबर से अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की आखों में केवल और केवल आंसू हैं। गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।