एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा के कुशल निर्देशन में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज लगाकर देश की सुरक्षा में सेंध लगाने व राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले गैंग को यूपी एटीएस के जाबांजों ने ध्वस्त करते हुए कानपुर निवासी मिर्जा असद व शाहिद जमाल को गिरफ्तार किया है.
कानपुर में इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास कर खाड़ी देशों से बात कराने वाला अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालक मिर्जा असद और शाहिद जमाल गिरफ्तार।
13 एक्टिव सिम बाॅक्स, 4 सील्ड सिम बाॅक्स, 4 हजार प्री एक्टिवेटेड सिम समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हुए बरामद।
पकड़ा गया शाहिद जमाल 2017 में भी मुंबई में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालन में हो चुका है गिरफ्तार।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बड़ी संख्या में एक्टिवेटेड सिम देने वाले रिटेलर यूपीएटीएस के रडार पर आए, छानबीन शुरू।