दुर्ग जिले में औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लाईवुड कंपनी में सोमवार को दोपहर आग लग गई। दमकल की 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। 60 से अधिक टैंकरों से पानी भेजा जा रहा है। लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। 5 से 6 जेसीबी और बुलाई गई हैं। जिनके माध्यम से खराब मटेरियल को आग से अलग किया जा रहा है। तेज हवाओं के चलते आग बुझाने में काफी परेशानी हो रही है।
जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा औद्योगिक क्षेत्र चिखली में गोयल प्लाईवुड नाम से एक फैक्ट्री है। उसी फैक्ट्री में अचानक आग लगी है। लोगों ने जब वहां आग की लपटों को उठते देखा तो अफरा तफरी मच गई। और फिर तुरंत डायल 112 को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहले दो दमकल की टीम रवाना की गई। जब मौके पर जाकर देखा की आग काफी तेज है तो वहां से और भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का कार्य जारी है। आठ दमकल वाहन मौके पर मौजूद है। उनके द्वारा पानी व फोम की मदद से आग को बुझाने का काम किया जा रहा है।
फैक्ट्री के अंदर आग से लाखों का नुकसान
आग लगने के कारण का नहीं चला पता
प्लाईवुड फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। फैक्ट्री के अंदर लकड़ी का सामान और प्लाईवुड का स्टाक काफी अधिक होने से वहां आग तेजी से फैली है।
आग को बुझाते हुए दमकल कर्मी
खराब मटेरियल के ढेर में लगी है आग
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर प्लाईवुड बनाने के लिए लकड़ी व अन्य चीजों का रॉ मटेरियल बड़ी मात्रा में डंप था। आग इसी में लगी और धीरे-धीरे बढ़ती गई। जब ढेर से तेज धुआं और आग की लपटें दिखाई देने लगी तो वहां काम करने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, 10 मार्च 2021 को भी इसी कंपनी में आग लगी थी, जिसके चलते साढ़े तीन करोड़ रुपए का नुकसान बताया गया था।