वाराणसी में बुधवार को विकास खंड काशी विद्यापीठ में जॉब फेस्ट लग रहा है। देश भर की 20 से ज्यादा मल्टीनेशनल कंपनियां रिक्रूटमेंट करेंगी। इस फेस्ट में 18 से 40 साल और हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, ITI, डिप्लोमा, MBA अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।
वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह का कहना है कि ढाई हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स इस रोजगार मेले में आएंगे। वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों को इस फेस्ट में नौकरी पाने में ज्यादा सहूलियत मिलेगी। इस सेशन 2022-23 में 37 रोजगार मेले का आयोजन हुआ। जिसमें 9,119 युवाओं को रोजगार मिला था। वहीं, दो दिन पहले महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के जॉब फेयर में 648 युवाओं का कई पदों पर सेलेक्शन किया गया था।
आएंगी ये कंपनियां
HR प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, कॉरपोरेट सिक्योरिटी एंड इंटेजलेंट सर्विसेज, SWIGY, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट, ICICI बैंक, इरा स्टार्टअप प्राइवेट लिमिटेड, गीगा कॉरपोसोल, अहमदाबाद, ADM फाउंडेशन आदि। इसमें सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट विशेष तौर पर दिव्यांगजनों को नौकरी का मौका देगी।