प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रयागराज महाकुंभ मेला-2025 की शीर्ष समिति की तृतीय बैठक हुई। लखनऊ में हुई बैठक में शीर्ष समिति की प्रथम एवं द्वितीय बैठक में स्वीकृत परियोजनाओं की स्थिति से अवगत कराया गया। बैठक में लगभग 385 करोड़ की 89 परियोजनाओं को अनुमोदन मिला।
अनुमोदित परियोजनाओं में से उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 10, लोक निर्माण विभाग की 37 उत्तर प्रदेश जल निगम की 3, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की 12, स्वास्थ्य विभाग की 18, नगर निगम की 01, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की 6 तथा प्राधिकरण की 2 परियोजनाएं सम्मिलित हैं।
आइए, जानते हैं इस बैठक में प्रयागराज में होने वाले किस कार्य के लिए कितने बजट पर अनुमोदन मिला…
SRN अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं
स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के OPD, प्रतीक्षालय के निर्माण कार्य, एक नए अदद माडुलर किचेन की स्थापना, चिकित्सालय परिसर में 300 केएल ओवरहेड टैंक नलकूप के बोरिंग, समरसेबल पंप एवं जलापूर्ति पाइप सहित समस्त फिटिंग एवं 03 अदद आरओ की स्थापना के कार्य, चिकित्सालय परिसर के मुख्य द्वार की सड़क के चौड़ीकरण हेतु 25 केवी के जनरेटर की युटिलिटी शिफ्टिंग, चिकित्सालय में बर्न / प्लास्टिक सर्जरी मार्ग के लिए 20 बिस्तरों के वार्ड की स्थापना तथा चिकित्सालय परिसर में केन्द्रीकृत डायग्नोस्टिक ब्लास्ट एवं ब्लड बैंक का निर्माण किया जाएगा।
महाकुंभ-2025 के पहले बदल जाएगी प्रयागराज की सूरत।
MDI हास्पिटल में होंगे यह कार्य
मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में प्रतीक्षालय रजिस्ट्रेशन काउंटर मेन गेट एवं सुरक्षा केबिन तथा भर्ती मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने हेतु आधुनिक रसोई घर का निर्माण किया जाएगा।
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज में मुख्य द्वार सुरक्षा का एवं बाथरूम का निर्माण, कालेज परिसर में स्थित अतिथि गृह का निर्माण तथा सभागार भवन का विस्तार एवं नवीनीकरण भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मेडिकल कालेज से सम्बद्ध चिकित्सालयों हेतु चिकित्सीय उपकरणों के क्रय का कार्य भी किया जाएगा।
बेली अस्पताल में कई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
बेली हॉस्पिटल में दो नए प्राइवेट वार्ड
तेज बहादुर सप्रु चिकित्सालय में 02 शौचालय का निर्माण एवं सभी वार्डों में स्थित शौचालय व मूत्रालय के मरम्मतीकरण का कार्य भी किया जाएगा। चिकित्सालय परिसर में स्थित यमुना ब्लाक के उच्चीकरण, गेट नंबर 2 के समीप स्थित स्थल पर पार्किंग, भूतल एवं प्रथम तल पर 30 शैयायुक्त रैनबसेरा मय शौचालय का निर्माण, ओटी के समीप 20 नये प्राइवेट वार्ड मय मूलभूत सुविधाओं का निर्माण भी किया जाएगा।
मेला क्षेत्र में बनेंगे 15 नए नलकूप
जलनिगम द्वारा मेला क्षेत्र में 15 नए नलकूपों का निर्माण एवं 15 नलकूपों के रिबोर झूंसी की तरफ अस्थायी शौचालय के श्राव को प्रवाहित करने हेतु सीवर लाइन के बिछाने एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन 16 एमएलडी शास्त्री ब्रिज एसपीएस से अन्तः संयोजन का कार्य तथा गंगा नदी के पूर्वी मेला क्षेत्र (झूंसी तरफ) जीटी मार्ग से छतनाग मार्ग तक एवं गंगा नदी के पश्चिम कुंभ मेला क्षेत्र में स्थाई पाइप लाइन लगभग 3200 मीटर बिछाने एवं नलकूप निर्माण का कार्य भी कराया जाएगा।
इन कार्यों पर भी बनी सहमति