छत्तीसगढ़ के पुरानी भिलाई क्षेत्र में एक मृत गाय को गाड़ी से घसीटकर ले जाने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी होने पर पूर्व विधायक सांवला राम डाहिरे बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाय को उठाकर गाड़ी में रखवाया। डाहरे ने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार गाय के प्रति कितनी संवेदनशील है इसका सच सबके सामने आ गया है। जिस गाय को गाड़ी में रखकर ले जाना था, उसे कई किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाया जा रहा है।
भाजपाइयों ने गाय के पालक और गाड़ी के ड्राइवर को फटकारा
पूर्व विधायक सांवला राम डाहिरे अपनी गाड़ी से मौके पर पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी मौजूद थे। उन्होंने उस चार पहिया वाहन को रुकवाया, जिसके पीछे मरी हुई गाय बंधी थी और वो उसे घसीटते हुए ले जा रहा था। भाजपा नेताओं ने गाड़ी वाले से पूछा तो वो माफी मांगने लगा। उसने बताया कि बालकेश्वर यादव की गाय मर गई थी, तो वो उसे गाड़ी में बांधकर घसीटते हुए फेंकने ले जा रहा था। पूर्व विधायक ने कहा कि डायल 1100 में फोन करने पर नगर निगम गाड़ी मुहैय्या कराता है इसके लिए, लेकिन कांग्रेस के महापौर की गौ माता के प्रति संवेदना खत्म हो गई है।
इसलिए उन्होंने गाड़ी मुहैया नहीं कराई और लोग गौ माता के साथ इस तरह का कृत्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ भूपेश सरकार गोधन न्याय योजना चला रही है और दूसरी तरफ उन्हीं के क्षेत्र में गौमाता के साथ इस तरह न्याय किया जा रहा है। मरी हुई गाय को कई किलोमीटर दूर तक घसीटते हुए ले जाया जा रहा है।
मृत गाय को गाड़ी में रखवाया गया।
मृत गाय को गाड़ी में रखकर भिजवाया
जैसे ही भाजपा नेताओं ने देखा कि गाय को गाड़ी में बांधकर घसीटते हुए ले जाया जा रहा तो उन्होंने गाड़ी को रोका। इसका विरोध किया। इसके बाद गाय को अपने हाथों से उठाकर गाड़ी के डाले में रखवाया और फिर उसे ले जाया गया।